अंतरिक्ष यात्रियों की जान पर आया बड़ा खतरा, रूस ने उड़ा डाला अपना ही उपग्रह

रूस ने एक नई मिसाइल के ट्रायल के दौरान अपने ही एक पुराने उपग्रह कॉसमॉस-1408को नष्ट कर दिया है. इस ट्रायल के कारण हुए धमाके और उसके मलबे के चलेत अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (ISS) के अंतरिक्ष यात्रियों की जान को खतरा पैदा हो गया है. अमेरिका रूस के इस कदम से नाराज है. अमेरिका का दावा है कि धमाका इतना जोरदार था कि अंतरिक्ष यात्रियों को अपनी जान बचाने के लिए ट्रांसपोर्ट स्पेस्क्राफ्ट में जाना पड़ा।

अमेरिका ने कहा है कि वह रूस के इस कदम का जवाब देगा. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने एक बयान में कहा, ‘यह परीक्षण स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करता है कि बाहरी अंतरिक्ष के शस्त्रीकरण का विरोध करने के अपने दावों के बावजूद वह अपने लापरवाह और गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के जरिए सभी देशों के लिए बाहरी अंतरिक्ष के उपयोग को जोखिम में डालने को इच्छुक है.’ हालांकि रूस ने ऐसे किसी भी आरोप को सिरे से खारिज किया है।



अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को रूस पर एक मिसाइल से एक पुराने उपग्रह को नष्ट करने का आरोप लगाया था. उन्होंने इसे लापरवाह और गैर जिम्मेदाराना कार्य करार दिया था. मलबा अंतरिक्ष स्टेशन को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है क्योंकि यह 28,000 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से अपनी कक्षा में परिक्रमा कर रहा है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के प्रशासक बिल नेलसन ने कहा कि अंतरिक्ष यात्रियों को अब सामान्य से चार गुना अधिक जोखिम का सामना करना पड़ेगा।

उल्लेखनीय है कि चीन ने भी 2007 में इसी तरह का एक हथियार परीक्षण किया था, जिसके परिणामस्वरूप अंतरिक्ष में मलबे के अनगिनत टुकड़े बिखर गये थे. वहीं, अमेरिका द्वारा 2008 में और भारत द्वारा 2019 में उपग्रह रोधी मिसाइल परीक्षण काफी कम ऊंचाई पर, अंतरिक्ष स्टेशन से करीब 420 किमी नीचे किया गया था।

Chhattisgarh24News.Com के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करना न भूलें 👇

 https://whatsapp.com/channel/0029Va4mCdjL7UVLuM2mkj0Q 
RELATED ARTICLES

Video News

विधानसभा चुनाव 2023

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।