18 जून को कैप्टन योगेन्द्र यादव का छत्तीसगढ़ आगमन

रायपुर: 18 जून, शनिवार को संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन योगेन्द्र यादव के रायपुर प्रवास को लेकर, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील यादव महासंघ कार्यालय रायपुर में बैठक संपन्न हुआ। इस दौरान, अजय गोपाल, (सारंगढ) जनक राम यादव, प्रदेश अध्यक्ष छ ग यादव समाज, ब्रिगेडयर प्रदीप यदु , निरंजन सिंह यादव, महासचिव छ ग प्रगतिशील यादव महासंघ, जितेंद्र बहादुर यादव, गुलेन्द्र यादव ठेठवार यादव समाज प्रांताध्यक्ष, परमानन्द युवा अध्यक्ष ठेठवार यादव समाज, कमल यादव, अलख राम प्रदेश महामंत्री अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा, तीरथ राम यादव, शशिकांत यादव, रविन्द्र सिंह यादव , रजनीश यादव शैलेन्द्र गोपाल, लालेश्वर प्रसाद गोपाल, उपस्थित रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।