पाटन/संतोष देवांगन : कुर्मी भवन पाटन में बिहान द्वारा आयोजित वार्षिक अधिवेशन 2023 में महिला स्व सहायता समूहो का उत्साह बढ़चढ़ कर देखने को मिला 20 मार्च 2023 को कुर्मी भवन पाटन में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान के स्व सहायता समूहो द्वारा वार्षिक अधिवशन 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूवात छत्तीसगढ महतारी के तैलचित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित एवं राजकीय गीत गा कर ,सरस्वती वंदना से किया गया। जिसकी अध्यक्षता माननीय श्री आशीष वर्मा (OSD माननीय मुख्यमंत्री छ.ग.शासन), कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में माननीया श्रीमती रामबाई सिन्हा जी अध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन के आतिथ्य में कार्यक्रम सुचारू रूप से आयोजित किया गया।
आपको बता दे कि, जनपद पंचायत पाटन में अब तक कुल 2245 समूहो का गठन किया गया है। जिससे 26125 महिला जुडी हुई है।,छत्तीसगढ शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा अउ बाडी से 107 गौठानो में 5331419 किलोग्राम वर्मी कम्पोस्ट उत्पादन किया गया,बाडी के माध्यम से 2944 क्विंटल सब्जी उत्पादन, मछली पालन, मुर्गी पालन,बकरी पालन, अण्डा उत्पादन,हेचरी यूनिट , मशरूम उत्पादन करते हुए अब तक कुल 3 करोड रूपये से ज्यादा महिला स्व सहायता समूहो के द्वारा आय अर्जित कर आत्मनिर्भर बन रहे है।

इस वार्षिक अधिवेशन में महिला समूह के द्वारा पारंपरिक नृत्य,खेलकूद,रंगोली प्रतियोगिता, मटका फोड एवं विभिन्न प्रकार के खेल में भाग लिया गया है। कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे माननीय श्री आशीष वर्मा (OSD) माननीय मुख्यमंत्री छ.ग.शासन) द्वारा अपने उदबोधन में शासन के महत्वपूर्ण योजना में महिलाओ के भागीदारी पर प्रसन्नता व्यक्त किया गया तथा महिला समूहो को हर समय मदद का आश्वासन दिया गया है। कार्यक्रम में कृषि विभाग, पशु चिक्तिसा विभाग, उद्यानिकी विभाग,मत्स्य विभाग एवं बिहान समूह के द्वारा छत्तीसगढी व्यंजन का स्टॉल लगाया गया था।

इस अधिवेशन में प्रमुख रूप से माननीय श्री अशोक साहू जी,उपाध्यक्ष जिला पंचायत दुर्ग, माननीय श्री देवेन्द्र चन्द्रवंशी जी उपाध्यक्ष जनपद पंचायत पाटन, माननीय श्री रमन टिकरिहा सभापति जनपद पंचायत पाटन, माननीय श्री दिनेश साहू सभापति जनपद पंचायत पाटन, माननीय श्री सुरेश निषाद जी, सभापति जनपद पंचायत पाटन, माननीय श्री गुलाब ठाकुर जी सभापति जनपद पंचायत पाटन, माननीय श्री रूपचंद साहू जी सभापति जनपद पंचायत पाटन, माननीया श्रीमती बिमला कोसेरे जी सभापति जनपद पंचायत पाटन, माननीया श्रीमती मीरा सिन्हा जी सदस्य जनपद पंचायत पाटन, माननीया श्रीमती त्रिवेणी बंजारे जी सदस्य जनपद पंचायत पाटन,माननीय श्रीमती कविता साहू जी सदस्य जनपद पंचायत पाटन, माननीया श्रीमती बिमला कोसेरे सभापति जनपद पंचायत पाटन एवं सभी जनपद सदस्यगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्शन श्री मुकेश कोठारी जी डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पाटन के द्वारा किया गया। वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में श्रीमती श्वेता यादव अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत पाटन, श्री अभिकांत सिन्हा एडीईओ,सी एल निषाद एडीईओ, वाई के दुबे एडीईओ,योगेश्वर कुमार महिपाल एडीईओ,राजू वर्मा एडीईओ, श्री अंकित शर्मा यंग प्रोफेशनल, श्री अमित द्विवेदी सकुंल समन्वयक, श्रीमती गीता साहू पीआरपी,श्रीमती सरिता साहू पीआरपी,श्रीमती गीतांजली साहू पीआरपी,श्रीमती हेमलता सावर्णी पीआरपी, श्री नीलमणी वर्मा सहायक ग्रेड 3, श्री जस्सु जितेश वर्मा सहायक ग्रेड 03, श्री सागर देवांगन, एवं सभी बिहान कैडर, स्व सहायता समूहो की महिलाये उपस्थित थे।