Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

2 दिन के अंदर दूसरा मर्डर, दिनदहाड़े घर में घुसकर अधेड़ व्यक्ति का गला रेतकर हत्या, जानिए पूरा मामला !

कवर्धा : छत्तीसगढ़ के कवर्धा से हत्या की वारदात सामने आई है। जहां दिनदहाड़े घर में घुसकर अधेड़ व्यक्ति का गला रेतकर मर्डर कर दिया गया। इस वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। मृतक की पहचान रामगुलाल धुर्वे (उम्र 40 वर्ष) के रूप में हुई है। मामला पांडातराई थाना क्षेत्र के महली गांव का है।

जानकारी के अनुसार, घटना उस को समय अंजाम दिया गया जब रामगुलाल अपने घर में अकेले था। इस दौरान आरोपी ने घर के आंगन में हत्या की वारदात को अंजाम दिया। परिजनों और ग्रामीणों ने रामगुलाल के शव को खून से सना हुआ देखा तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी।

पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया। फिलहाल हत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस लगातार जांच में जुटी है।

दो दिनों में दो हत्याएं

बता दें कि, इससे एक दिन पहले पोड़ी क्षेत्र के प्रभाटोला गांव में एक बुजुर्ग की भी हत्या कर दी गई थी। लगातार 2 दिनों में हुई हत्या की इन घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Exit mobile version