सूरजपुर : आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा छत्तीसगढ़ के समस्त जिला चिकित्सालयों के सिकल सेल प्रबंधन केंद्र के वर्चुअल उद्घाटन किया गया। वर्चुअल उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल ने जिले की सिकल सेल से पीड़ित मरीज कुमारी – शरगम राजवाड़े निवासी – बतरा , भैयाथान विकास खण्ड से बात करके बच्ची का हाल चाल पूछा एवं उसके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की।
उदघाटन कार्यक्रम में विधायक प्रेमनगर श्री – खेलसाय सिंह एवं कलेक्टर सुश्री इफ्फत आरा द्वारा सिकल सेल प्रबंधन केंद्र, जिला चिकित्सालय सूरजपुर का फीता काटकर सिकल सेल जाँच एवं उपचार केंद्र को प्रारंभ कराया गया।अब जिला चिकित्सालय सूरजपुर के इस सिकल सेल प्रबंधन केंद्र में सिकल सेल बीमारी से पीड़ित मरीज़ आसानी से निःशुल्क जांच एवं उपचार करा सकेंगें। यह केन्द्र जिला चिकित्सालय भवन के अंदर कक्ष क्रमांक 7 एवं 9 में स्थापित किया गया है ।
कक्ष क्रमांक – 7 में सिकल सेल बीमारी को उपचार करने वाले प्रशिक्षित डॉक्टर, काउंसलर तथा कक्ष क्रमांक – 9 में प्रशिक्षित लैब टेक्नीशियन प्रतिदिन अस्पताल टाइमिंग में उपस्थित रहकर सेवा देंगें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह ने बताया कि जिला चिकित्सालय सूरजपुर में सिकल सेल मरीज़ो के जाँच एवं उपचार हेतु पर्याप्त मात्रा में जांच हेतु किट, रिएजेंट एवं उपचार हेतु दवाई की उपलब्धता है आने वाले दिनों में इस सेवा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर भी प्रारम्भ करने की कार्यवाही शुनिश्चित की जायेगी, जिससे पीड़ित लोग आसानी से इस बीमारी की जांच एवं उपचार व्यवस्था को प्राप्त कर पायेंगे।
उद्घाटन कार्यक्रम के इस अवसर पर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष श्री के. के. अग्रवाल, ज़िला पंचायत उपाध्यक्ष श्री – नरेश राजवाड़े, जिला रेड क्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष श्री – आर. के. ओझा, सभापति- गौठान समिति सूरजपुर श्री – कुलदीप बिहारी, विधायक प्रतिनिधि श्री प्रवेश गोयल, कांग्रेस युवा मोर्चा के अध्यक्ष श्री – ज़फर हैदर, एल्डरमैन श्री – डालमिया, श्रीमती – दीप्ति सवाई, श्री – आशीष साहू एवं स्वास्थ्य विभाग से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर एस सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन श्री – गनपत कुमार नायक, आर. एम. ओ. डॉ. – विद्या भूषण टोप्पो, डॉ.-दीपक जायसवाल, डॉ. – दीपक मरकाम , डॉ. अमित दीवान, अस्पताल सलाहकार श्री – नीलेश गुप्ता, अन्य चिकित्सक एवं पैरा मेडिकल स्टॉफ, एन. आई. सी. की तकनीकी टीम, सिकल सेल से पीड़ित मरीज़ एवं उनके परिजन एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।