राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर वन शहीदों को दी गयी श्रद्धांजली

गरियाबंद । राष्ट्रीय वन शहीद दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय के वन विभाग परिसर में वन शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की गई । वन शहीद वनपाल मार्क तांडी तथा वनपाल मधुसूदन पाटिल की स्मृति में वन शहीद स्मारक एवम शहीद वनपाल मधूसुदन पाटिल के छायाचित्र पर पुष्प माला गुलाल अर्पित किया गया, साथ ही शहीद के परिजनों को शाल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वन शहीदों की स्मृति में आत्मशांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया। उपस्थित वनकर्मियों, शहीद के परिजनों, तथा नागरिकों द्वारा सामूहिक राष्ट्रगान के पश्चात शहीदों को सलामी दी गई।

वन मंडल गरियाबंद के वनमंडलाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने इस अवसर पर कहा कि आज भावनाओं से भरा दिन है,हम उन वीर शहीदों का स्मरण कर रहे है जिन्होंने जंगलों, प्राकृतिक संसाधनों और वन्य जीवों की रक्षा में, साथ ही नक्सल मुठभेड़ में अपने प्राणों की आहुति दी l उन्होंने कहा कि वन शहीदों की शहादत हमें पर्यावरण संरक्षण की महत्ता और इसे संरक्षित करने की हमारी जिम्मेदारियों का स्मरण कराता है l इस विशेष अवसर पर वन शहीदों की स्मृति में वन विभाग के समस्त अधिकारीयों / कर्मचारियों सहित शहीद परिवार से शहीद मधुसूदन पाटिल की पत्नी संगीता पाटिल पुत्र पंकज पाटिल पुत्री प्रेरणा खांडेकर साथ ही आम नागरिकगण उपस्थित रहे।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।