पाटन BREAKING ; तर्रा में तीन की मौत , घर में जा घुसी बड़ा ट्रक

पाटन : जामगांव रोड पर ग्राम पंचायत तर्रा में सड़क किनारे एक मकान में देर रात एक दस चक्का बड़ा वाहन अनियंत्रित होकर घर और दूकान की पक्की दीवार को तोड़ते हुए जा घुसी।

इस घटना में ट्रक पर सवार तीन लोगो की दर्दनाक मौत हो गई , जिसे ग्रामीणों और पुलिस की मदद से उनकी लाश को बड़ी मुश्किल से अभी सुबह बाहर निकला गया।  समाचार प्रकाशित होते तक उक्त वहां अभी भी मकान में फंसा हुआ है जिसे निकालने यहा के सरपंच द्वारा JCB को बुलाया गया है। ….शेष नीचें 👇👇👇👇

आपको बता दे की वहां क्रमांक CG07 , CL-3355 है जो कहा से आ रही थी अभी अज्ञात है एवं उक्त वहां का मालिक सुनील कुमार बड़ढ़िया का बताया जा रहा है। ……… पूरी अपडेट जानकारी के लिये  जुड़े रहे आपका अपना ‘छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़’ चैनल से एवं SUBSCRIBE  करने के लिए ( क्लिक करे ) 

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।