रानीतराई/संतोष देवांगन : क्षेत्र में जुआ सट्टा, अवैध शराब, गांजा के कारोबार पर नियंत्रण व अकुश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाये जा रहा है। जिसके चलते आज दिनांक 01.06.2023 को ग्राम घोरारी में पेट्रोलिंग के दौरान थाना प्रभारी ए.के. देवांगन को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई। जिस पर तत्परता दिखाते हुए अपनी पुलिस टीम के साथ उक्त बताए गए स्थान पर आरोपी नागेश्वर मारकण्डे पिता दशरथ मारकण्डे, ओमप्रकाश बंजारे पिता लखन लाल एवं ओमप्रकाश मारकण्डे पिता दुखित राम निवासी धोरारी को अवैध रूप से देशी महुआ शराब बिक्री करते हुए पकड़ा गया।
बतादे की आरोपियों के कब्जे में रखे प्लास्टिक जरकीन डिब्बा का तालाशी लेने पर 11 लीटर देशी महुआ शराब जप्त कर आरोपीगण के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को गिरफ्तार कर पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ए.के. देवांगन, सउनि रेमन साहू, प्र. आर. सनत सिन्हा, आरक्षक अखिलेश शर्मा तिलेश साहू की विशेष भूमिका रही हैं, क्षेत्र में अवैध कार्य करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी हैं और एक दिन पूर्व भी कच्ची महुआ का शराब बेचते घोरारी तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।