99 इकाई के साहू समाज के युवा साथी होंगे हजारों के संख्या में युवा सम्मेलन में बाइक रैली के साथ शामिल
रानीतराई: तहसील साहू संघ पाटन के तत्वावधान में विराट युवा सम्मेलन का आयोजन साहू सदन पाटन में किया जा रहा है आपको बता दें पिछले वर्ष के भांति इस वर्ष भी युवाओ के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को विराट युवा सम्मेलन आयोजित किया गया है। साथ ही निशुल्क चिकित्सा शिविर एवं रक्त दान शिविर भी रखा गया है। कार्यक्रम में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा एवं युवा प्रकोष्ठ के संयोजक गोपेश साहू सह संयोजक सुरेन्द्र साहू के नेतृत्व में बाईक रैली निकाली जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन के उपमुख्यमंत्री अरूण साव होंगे। अध्यक्षता पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं अतिविशिष्ट मोतीलाल साहू विधायक रायपुर ग्रामीण, संदीप साहू विधायक कसडोल, ईश्वर साहू विधायक साजा होंगे। विशिष्ट अतिथि पूर्व मंत्री श्रीमती रमशीला साहू दीपक ताराचंद साहू तथा विशेष अतिथि जिला साहू संघ दुर्ग अध्यक्ष नंदलाल साहू,अश्वनी साहू पूर्व मंडी अध्यक्ष, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू,सभापति मोनू साहू, मुकेश साहू होंगे। युवा सम्मेलन में मुख्य वक्ता एवं कैरियर गाईड के लिए असिस्टेंट कमिश्नर कल्पना साहू, आशीष साहू टेस ईस्पेक्टर जीएसटी, तहसीलदार मीना साहू के अलावा लोक कलाकार पायल साहू को आमंत्रित किया गया है। कार्यक्रम में तहसील भर के युवक युवती एवं समाज के लोगों की अधिकाधिक संख्या में उपस्थिति की अपील तहसील के पदाधिकारियों ने की है। इस विराट युवा सम्मेलन में वक्ताओं द्वारा युवाओं को मार्गदर्शन किया जाएगा जिससे युवा समाज के मुख्य धारा से जुड़े और सामाजिक कार्य सहित कामयाबी के हर मुकाम को छुए।
तैयारी से मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता तहसील साहू संघ के अध्यक्ष दिनेश साहू, महासचिव खेमलाल साहू ,युवा संयोजक गोपेश साहू ,सहसंयोजक सुरेंद्र साहू, उपाध्यक्ष सरिता साहू,परिक्षेत्र युवा संयोजक राजू साहू ,टी आर साहू सहित अन्य मौजूद रहे।