दुर्ग : भिलाई इस्पात संयंत्र में जोरदार धमाका हुआ है वही धमाका इतना भयानक था की इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी है। बता दे की यह धमाका ब्लास्ट फर्नेस-8 महामाया का ब्लीडर वाल्व खुलने से हुआ है।
पहले भी वाल्व में हो धमाका चुका है। फर्नेस के 4 चार वाल्व में से तीन वाल्व खुलने की वजह से प्रेसर बढ़ा इसी की वजह से धमाका हुआ। इधर पैनल में लगी आग को दमकल कर्मियों ने बुझाया। अभी तक कोई हताहत की खबर नहीं आयी है।




