छत्तीसगढ़ सोनकर समाज पंजीयन क्रमांक 3275 के प्रदेश कार्यकारिणी चुनाव होने के बाद अब सोनकर समाज की राज में चुनाव का दौर शुरू हुआ है जिसमें सोनकर समाज रवेली राज में अध्यक्ष और अन्य पदाधिकारी का चुनाव होना है जिसके लिए ग्राम घुघवा(ज) मैं दिनांक 17/03/ 2024 दिन रविवार को चुनाव रखा गया जिसमें अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार सालिक राम सोनकर (रवेली) और कोमल सोनकर (रवेली) से उम्मीदवार बने। जिसमें रवेली राज के ग्राम घूघवा (ज), जमराव, मुंडरा, रवेली, आमदी और कांदूल शामिल है। इन 6 गांव से 64 मतदाता बनाए गए थे सभी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया ।सालिक राम सोनकर (रवेली) को 36 मत प्राप्त हुए और कोमल सोनकर (रवेली) को 28 मत प्राप्त हुए इस प्रकार सालिक राम सोनकर (रवेली) ने अपने प्रतिद्वंदी कोमल सोनकर(रवेली) पर 8 मतों के अंतर से जीत हासिल किया ।
साथ ही सोनकर समाज के रवेली राज के उपाध्यक्ष का भी चुनाव लॉटरी के माध्यम से किया गया जिसमें श्रीराम सोनकर(घुघवा) को चुना गया। और साथ ही
कोषाध्यक्ष : नरोत्तम लाल सोनकर (घुघवा)
मंत्री : गोपाल प्रसाद सोनकर(रवेली)
उपमंत्री: चेतन सोनकर(घुघवा)
शिक्षा मंत्री: बालमुकुंद सोनकर (रवेली)
उपशिक्षा मंत्री: मनोज कुमार सोनकर(घुघवा)
सलाहकार: धनेश सोनकर(मुंडरा)
सलाहकार: अर्जुन सोनकर(कांदूल)
सलाहकार: लीलाराम सोनकर(आमदी)
सलाहकार: ललित कुमार सोनकर(जमराव)
का भी चुनाव संपन्न हुआ । पूरे छत्तीसगढ़ में सोनकर समाज के 45 राज है।
Breaking News
रवेली राज सोनकर समाज का पदाधिकारियों का चुनाव एवं मनोनयन घुघुवा ज मे संपन्न हुआ खा
Advertisement
ताज़ा खबरे