गरियाबंद : गरियाबंद जिले के धुरसा मुरमुरा में एक भालू ने आतंक मचा रखा है. जिसके चलते लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. वहां के स्थानीय लोगों ने बताया कि धुरसा मुरमुरा में पिछले डेढ़ महीनों से भालू शाम होते ही गांव में दस्तक दे रहे हैं. इतना ही नहीं भालू रात होते ही घरों के दरवाजे की कुंडी तोड़कर घरों में घुसकर दूध, दही व अन्य खाद्य सामग्री को चट कर देते हैं।
बता दें कि जिले में भी इससे पहले भी भालू के हमले से कई लोग घायल हो चुके है, एवं कई लोगों की जान भी जा चुकी है. वही वन विभाग ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. साथ ही वनकर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से हाथी, भालू जंगल छोड़ रिहायशी इलाकों की तरफ बढ़ रहे हैं. वनकर्मियों के हड़ताल का खामियाजा वनांचल क्षेत्रों में लोगों को भुगतना पड़ रहा है. जंगली जानवरों के रिहाइशी इलाकों की तरफ जाने से लोग काफी डरे हुए हैं।