स्वामी परमानन्द मेमोरियल हाईस्कूल रानीतराई : रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ हर्षोउल्लास से मनाया गया “स्वतंत्रता दिवस” कार्यक्रम ।

रानीतराई :- स्वामी परमानन्द मेमोरियल हाईस्कूल रानीतराई, स्वामी परमानन्द मेमोरियल विद्यालय असोगा ,स्वामी परमानन्द मेमोरियल विद्यालय कौही, ठाकुर पुखराज सिंह मेमोरियल विद्यालय निपानी में शाला विकास समिति के अध्यक्ष- पवन डोंगरे और उपाध्यक्षो- गायत्री यादव, संजीत चतुर्वेदी, विजय साहू, भरत निर्मलकर के साथ डेरहा राम वर्मा (संरक्षक), राजेश ठाकुर (ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष एवं पूर्व जनपद सदस्य पाटन), कोवेंद्र साहू (ग्रामीण अध्यक्ष साहू समाज असोगा), हेमलाल सोनकर (पूर्व उपाध्यक्ष पालक समिति) द्वारा ध्वजारोहण किया गया।
शाला विकास समिति द्वारा स्कूल मैदान में एक पेड़ माँ के नाम पर वृक्षारोपण किया गया और स्वतंत्रता दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ औसर-रानीतराई हाईस्कूल प्रांगण में सामुहिक रूप से हर्षोउल्लास से मनाया गया इस अवसर पर नवोदय विद्यालय के लिये चयनित 3 छात्रों एवं कक्षा 10 वीं में उतीर्ण छात्रों और दानदाताओं को शाला विकास समिति के द्वारा सम्मानित किया गया दिलीप गेडाम द्वारा स्कूल को 2 नग स्टैण्ड फेन भेंट किया गया और रामू सिन्हा ने 1100 ₹ इसके अलावा बहुत से पालकों ने 1000₹-500₹ देकर बच्चों को प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पालकगण और दर्शकदीर्घा का आगमन हुआ ग्राम पंचायत औसर के सरपंच तेज बहादुर खरे एवं अम्बिका खरे, हास्य कवि ओमप्रकाश चन्देल,विद्यालय के सलाहकार ठाकुर राम सोनवानी, पुनाराम चन्द्राकर, इतवारी राम साहू, शाला विकास समिति के अध्यक्ष पवन डोंगरे, सभी ब्रांच उपाध्यक्ष गायत्री यादव, संजीत चतुर्वेदी, विजय साहू, भरत निर्मलकर एवं कार्यकारिणी सदस्य झुमुक रघुवंशी, पुरषोत्तम साहू, गजेंद्र भारती, महेतरू ठाकुर, लेखा साहू, सुमन रामटेके, रामू सिन्हा, दिलीप गेडाम, सन्तोष साहू, रोहित चक्रधारी,विद्यालय के प्राचार्य नीलेश्वर मेश्राम एवं सभी ब्रांच के प्रधानपाठक अनिता ठाकुर,डॉमिन साहू, ईशा साहू, बिरेन्द्र ठाकुर समस्त ब्रांच के शिक्षक और बच्चे उपस्थित रहे।
B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।