बाइक से एसपी ने किया नक्सल प्रभावित इलाकों का भ्रमण

राजनांदगांव : पुलिस अधीक्षक (SP) ने जिले के नक्सल प्रभावित चौकी, थाना व बेस कैम्प का भ्रमण (visit) किया। पुलिस अधीक्षक (SP) ने मोटर साइकिल से घने जंगली रास्तों से गोंदिया जिले के साल्हेकसा थाना अंतर्गत बेस कैम्प मुरकुटडोह से ग्राम कटेमा और पुलिस चौकी मोहारा पहुंचे।

मिली जानकारी के मुताबिक, 5 जनवरी को पुलिस अधीक्षक (SP) मोहित गर्ग ने बागनदी थाना के नक्सल प्रभावित ग्राम सीतागोटा से बोरतलाव थाना होते हुए घोर नक्सल प्रभावित ज्वाइन्ट कैम्प मुरकुटडोह थाना साल्हेकसा जिला गोंदिया पहुंचे, जहां संयुक्त अभियान (ज्वाइन्ट ऑपरेशन) के लिए तैनात जिला राजनांदगांव, एमएमसी एवं गोंदिया जिला तथा हॉक फोर्स जिलाव बालाघाट मध्यप्रदेश के अधिकारी-कर्मचारियों से रूबरू होकर उनका हौसला अफजाई कर उनका हालचाल जाना। जिसके साथ ही उनसे समस्याएं जाना।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक (SP) मोहित गर्ग ने कैम्प मुरकुटडोह पुलिस कैम्प भवन, मेस,  मोर्चा और शस्त्रागार का निरीक्षण किया। वहीं अधिकारियों से एंटी नक्सल आपरेशन के संबंध में विस्तार से चर्चा की । इस अवसर पर एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम, एसडीओपी आमगांव, डीएसपी ऑप्स अजीत ओगरे थाना प्रभारी बोरतलाव एवं अन्य अधिकारी शामिल थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।