नवापारा/राजिम : छत्तीसगढ़ सोनकर समाज पंक्र 3275 का चार दिवसीय वार्षिक महाधिवेशन 2023 का 11 फरवरी 2023 से शुभारंभ होना है एवं 12 फरवरी को प्रतिभा सम्मान और सशक्त नारी सम्मान के साथ ही सोनकर संचेतना का 27वे संस्करण का विमोचन श्री राम जानकी विद्या मंदिर नवापारा राजिम मे आयोजित होना है.
मुख्य अतिथि माननीय श्री धनेन्द्र साहू जी विधायक अभनपुर विधानसभा एवं कार्यक्रम की अध्ययता माननीय श्री शारदा सोनकर अध्यक्ष छत्तीसगढ़ सोनकर समाज एवं विशिष्ट अतिथि माननीय श्रीमान. श्री धनराज मध्यानी जी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा,मान. श्रीमती रेखा जितेंद्र सोनकर जी अध्यक्ष नगर पंचायत राजिम,मान. श्री संतूलाल सोनकर (मुंगेली), दानदाता, वरिष्ठ समाजसेवी मान. श्री मंगराज सोनकर जी पार्षद नगर पालिका परिषद गोबरा नवापारा
मान. श्री चेतन सोनकर जी महामंत्री छत्तीसगढ़ सोनकर समाज,मान. श्री टीकाराम सोनकर जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ सोनकर समाज,मान. श्री दिलीप सोनकर जी कोषाध्यक्ष छ ग सोनकर समाज, मान श्री कृष्णा सोनकर जी, श्री मनोहर सोनकर जी, कनि. उपा. छ. ग. सोनकर समाज, मान. श्री गणेश सोनकर जी कनि.उपा. छ.ग. सोनकर समाज, मान. श्री दाऊलाल इंदोरिया जी अंकेक्षक, छ.ग. सोनकर समाज, माननीय श्री अखिलेश सोनकर जी उपमंत्री छ.ग. सोनकर समाज
मान. श्री राजेश सोनकर सलाहकार छ.ग. सोनकर समाज, मान. श्री जितेन्द्र सोनकर जी, श्री तामेश्वर सोनकर जी सलाहकार छ.ग. सोनकर समाज, माननीय श्री अजय सोनकर जी अध्यक्ष शिक्षा विकास समिति, मान. श्री विजय सोनकर जी कार्यालय मंत्री छ.ग. सोनकर समाज ,मान. श्री दुलारू सोनकर जी,श्री कोमल सोनकर जी, मान. श्री पवन सोनकर जी, श्री गज्जू सोनकर जी, श्री गजेन्द्र सोनकर जी की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न होना है.
12 फरवरी 2023 को प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं का प्रतिभा सम्मान और सशक्त नारी सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में प्रतिष्ठित स्वजातीय महिलाओ का सम्मान कार्यक्रम शिक्षा विकास समिति के द्वारा आयोजित किया जाएगा ।