पाटन-रानीतराई : रानीतराई में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरों को पकड़ने में रानीतराई थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बतादे की कल 29 जनवरी को आवेदक छबिराम पटेल पिता बिसम्भर पटेल उम्र 56 वर्ष निवासी खपरी अपने खेत में सरसों एवं लाखडी की फसल लगाया है , जिसकी रखवाली करने के लिए दिनांक 28.01.2023 को सुबह 08.00 बजे से सायकल से गया था। छबिराम सायकल को विनोद दुबे के खेत में स्थित कौहा पेड़ के नीचे खड़ा कर ताला लगाकर अपने खेत में चला गया था। यह भी पढ़े खास.. *अब 70 के उम्र में भी..पाएं. 2 लाख का फायदा….मात्र 20 रुपए में ? क्या हैं नियम कैसे करेंगे आवेदन* ….शेष 👇 नीचे…
यह भी पढ़े खास : *‘पठान’ ने पाटा विरोध का गड्डा, 5 दिन में कमाया 500 करोड़, स्पीड कार के जैसे भाग रही फिल्म* शाम 06.00 बजे करीब वापस आकर देखा तो जहाँ पर सायकल खड़ा किया था वहाँ पर सायकाल नहीं था. आस – पास पता तलाश करने पर नहीं मिलने से अज्ञात आरोपी के द्वारा चोरी कर ले जाने से रिपोर्ट पर थाना रानीतराई में अपराध कमॉक 08/2023 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।. ….….शेष 👇 नीचे…
विवेचना दौरान संदेही आरोपी सोनू पाठक एवं आकाश तिवारी निवासी खपरी को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर बताए कि दोपहर 03.00 बजे करीब अपने अन्य साथी के साथ शराब पीने के लिए विनोद दुबे के खेत पर गए थे शराब पीने के बाद वापस आते समय सायकल खड़ा मिलने पर चोरी कर अपने कब्जे में रखना एवं बिकी करने के लिए ग्राहक की तलाश करना बताए। आरोपीगण के कब्जे से चोरी किए हुए सायकल एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल प्लेटिना क सीजी 05 यू 7135 को जप्त कर आरोपीगण को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। इस पूरे कार्रवाई में थाना प्रभारी एनु राम देवांगन सहित समस्त थाना स्टॉफ की सराहनीय भूमिका रही। .