राजीव युवा मितान क्लब के तत्वावधान में मनाया गया गांधी जी, लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती

मुकेश सेन/पाटन : तहसील मुख्यालय के अंतिम छोर पर बसे पुरातन गांव तरीघाट में 2 अक्टूबर के दिन को धूमधाम से मनाया गया, जिस पर राजीव युवा मितान क्लब तरीघाट के तत्वधान में बस्ती पारा मे विविध आयोजन किया गया, सबसे पहले अतिथियों, ग्रामीण व सदस्यों द्वारा महात्मा गांधी लाल बहादुर शास्त्री का जन्मदिन मनाया ,सर्वप्रथम अहिंसा के पुजारी व हमारे राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व भारत के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई, ततपश्चात गांव में रामचरित मानस का व्याख्यान हुआ वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थिति रहे व मानस गान का आयोजन किया गया था, मानस परिवार के सदस्य सुरेश सिन्हा, इतवारी सिन्हा, नारायण साहू, गोपी गोस्वामी कार्यक्रम के मंच संचालन तमेश साहू ने किया, इस मौके पर मुख्य अतिथि गांव के प्रथम व पूर्व सरपंच अभयराम साहू,सरपंच अशोक साहू, उपसरपंच नंदनी बाई गोस्वामी,तरीघाट इकाई अध्यक्ष गैंदलाल सिन्हा, तोरण लाल सिन्हा, संतोष सिन्हा रहे, टीकम चंद निषाद ,करतुप साहू व राजीव क्लब युवा मितान के अध्यक्ष तमेश्वर साहू,सदस्य श्रीमती द्रौपदी सिन्हा,चित्रा सिन्हा, दामिनी निषाद,भारती निषाद,बाबू लाल साहू ,सुर्यकांत सिन्हा, दादू यादव,शेष नारायण सिन्हा, उपस्थित रहे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।