रायपुर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन में संतोषी नगर में हुए हत्या के आरोपियों को घटना के तत्काल बाद गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी अब्दुल असद खान ने थाना टिकरापारा में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह अविवा सिटी, डूण्डा का निवासी है। दिनांक 09-10.06.2022 को रात के समय प्रार्थी का पुत्र अमान खान अपने बुलेट वाहन से संतोषी नगर गया था, इसी दौरान पुरानी शत्रुता को लेकर महेन्द्र बाघ उर्फ बोचु तथा गोविंद जोशी उर्फ बब्बू ने संतोषी नगर स्थित सरकारी स्कूल के सामने प्रार्थी के पुत्र अमान खान पर चाकू से हमला कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया,जिसका ईलाज के दौरान मृत्यु हो गया, कि आरोपियो के विरूद्ध थाना टिकरापारा में अपराध क्रमांक 370/22 धारा 302, 34 भादवि. 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया।
वही वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी टिकरापारा के नेतृत्व में थाना टिकरापारा के पुलिस की टीम ने तत्काल कार्यवाही करते हुये, घटना व आरोपियों के संबंध में प्रार्थी एवं आस-पास के लोगो से पूछताछ व जाँच पड़ताल कर आरापियों के छिपने के हर संभावित स्थानो में लगातार रेड कार्यवाही किया गया जिसके चलते आरोपी महेन्द्र बाघ एवं गोविंद जोशी को गिरफ्तार करने में थाना टिकरापारा के पुलिस को सफलता मिलीं है । पूछताछ में आरापियों द्वारा पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपियों द्वारा घटना में प्रयुक्त 01 नग धारदार चाकू जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गई।





