रायगढ़ : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में कबड्डी खेलने के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम ठंडाराम मालाकार बताया जा रहा है। 35 वर्षीय युवक घरघोड़ा थाना क्षेत्र के भालूमार में कबड्डी मौच खेल रहा था, इस बिच गिरने से उसकी मौत हो गई। बता दे की इस गंभीर घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दुख जताया है। मुख्यमंत्री ने परिजनों को 4 लाख रुपया देने का ऐलान कर दिया है।

कबड्डी खेलने के समय पटखनी देने के दौरान एक खिलाड़ी गंभीर चोट से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती ले जाया गया। लेकिन पहुंचने से पहले ही रास्ते में दम तोड़ दिया और उसकी मौत हो गई। खेल के दौरान खिलाड़ी के घायल होने और मौत की खबर ने सभी को हैरान करके रख दिया है।





