पाटन कॉलेज के विद्यार्थियों ने फुंडा में निकाली रैली, डोर-टू-डोर कैंपेन और स्कूलों में दिया हैंडवाश का प्रशिक्षण

पाटन : शासकीय चंदूलाल चंद्राकर स्नातकोत्तर महाविद्यालय पाटन में प्राचार्य डॉ. नंदा गुरवारा के मार्गदर्शन में समाजकार्य विभाग के विद्यार्थियों ने ग्राम पंचायत फुण्डा में जल जनित रोगों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष अभियान चलाया। यह कार्यक्रम स्थानीय ग्राम पंचायत के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें गांव के सरपंच श्री कुलेश्वर रोशन वर्मा जी की विशेष सहभागिता रही।

अभियान की शुरुआत एक जागरूकता रैली से हुई, जिसमें विद्यार्थियों के साथ समाज कार्य विभाग के सहायक प्राध्यापकगण, सरपंच एवं गांव के नागरिक भी शामिल हुए। हाथों में बैनर, पोस्टर, तख्तियां और नारे लगाते हुए छात्र-छात्राओं ने गांव में स्वच्छ पानी और साफ-सफाई बनाए रखने का संदेश दिया।

इसके बाद विद्यार्थियों ने डोर-टू-डोर कैंपेन चलाकर प्रत्येक घर में जाकर जल जनित रोगों जैसे डायरिया, टायफाइड, पीलिया, मलेरिया, डेंगू आदि की जानकारी दी तथा स्वच्छ जल सेवन और जल संग्रहण की सही विधियां बताईं। ग्रामीणों को बताया गया कि कैसे गंदा पानी कई रोगों का कारण बनता है और इसके रोकथाम के लिए किन सावधानियों की आवश्यकता है।

कार्यक्रम का एक विशेष भाग रहा प्राथमिक शाला के बच्चों के लिए आयोजित हैंडवाश प्रशिक्षण सत्र, जिसमें विद्यार्थियों ने बच्चों को हाथ धोने की सही विधि सिखाई और बताया कि खाने से पहले, शौच के बाद और खेलने के बाद हाथ धोना क्यों जरूरी है। बच्चों ने इस सत्र में उत्साह से भाग लिया और व्यवहारिक तौर पर हैंडवाश करना सीखा।

इस कार्यक्रम का सफल आयोजन महाविद्यालय के आई.क्यू.ए.सी विभाग की प्रमुख डॉ. अरुणा साव जी के निर्देशन में किया गया l कार्यक्रम को जमीनी स्तर पर सफल बनाने में समाज कार्य विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री राहुल चौधरी, श्री अभिषेक वर्मा एवं एम.एस.डब्ल्यू. के विद्यार्थियों का विशेष योगदान रहा l

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।