संतोष देवांगन/दुर्ग : आजादी की 75वीं वर्षगांठ के सुअवसर पर 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह पुलिस ग्राउंड में उल्लेखनीय एवं विशेष कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को मुख्य अतिथि कृषि, जल संसाधन और पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री श्री रविंद्र चौबे के द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया है। जो इस प्रकार है
इनका हुआ सम्मान-
स्वास्थ्य विभाग- डॉ आशीष शर्मा चिकित्सा अधिकारी खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाटन ।
“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़”…स्वास्थ्य विभाग पाटन मुख्यालय के बीएमओ डॉ आशीष शर्मा को’आजादी की 75वीं वर्षगांठ’ के शुअवसर पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया
मुख्यमंत्री के निर्वाचन क्षेत्र पाटन मुख्यालय के स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉ आशीष शर्मा को आज ‘आजादी की 75वीं वर्षगांठ’ के शु अवसर पर स्वास्थ्य विभाग में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया । बता दे की श्री शर्मा ने पाटन व झिट अस्पताल सहित ब्लॉक में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए बेहद ही सराहनीय कार्य किया है। इनके इस सम्मान के लिए स्वास्थय विभाग के अधिकारीयों एवं कर्मचारियों और शुभचिंतको द्वारा ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएँ दी जा रही है ।
शिक्षा विभाग – श्रीमती दुर्गा अधिकारी, शिक्षक, शास. पू.मा.शा. रिसाली भिलाई, श्री खिलेंद्र कुमार साहू, शिक्षक एलबी शास. पू. माध्यमिक शाला तेलीगुण्डरा।
आदिवासी विकास विभाग दुर्ग- श्री विकास चंद्राकर छात्रावास अधीक्षक, श्रीमती शोभा साहू भृत्य।
चिप्स- ऋचा सिंह।
स्वान- राधेश्याम तिवारी।
मछली पालन विभाग दुर्ग – श्री अशोक कनेरिया, सहायक मत्स्य अधिकारी
आपको बता दे की श्री कनेरिया जी द्वारा विकासखण्ड दुर्ग एवं पाटन में विभागीय योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया गया , साथ ही मत्स्य बीज प्रक्षेत्र किकिरमेटा वि.ख. पाटन के मत्स्य बीज उत्पादन एवं वितरण का कार्य भी श्री कनेरिया द्वारा सुचारु रुप से किया गया है । तथा गौठानो में मत्स्य बीज संचयन कर गौठान समिति को मत्स्य पालन करने हेतु प्रेरित भी किया गया । इनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए ही श्री अशोक कुमार कनेरिया को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के शुअवसर पर आज 15 अगस्त को जिला मुख्यालय दुर्ग के पुलिस ग्राउंड में कार्यक्रम के दौरान सम्मान किया गया। इस सम्मान की लिए उनके मित्रों ,शुभचिंतको और विभाग के स्टॉफगणों मे खुशी की लहर है श्री कनेरिया जी लगातार ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएँ दी जा रही है ।
तांदुला जल संसाधन विभाग- श्री अरुण कुमार बघेल प्रभारी, अनुविभागीय अधिकारी तांदुला सर्वे एवं अनु उप संभाग क्रमांक 1 दुर्ग, श्री नंदकिशोर वानखेडे मानचित्रकार।
समाज कल्याण विभाग- श्री प्रेम लाल यादव, भृत्य।
बिजली कंपनी दुर्ग- श्री टीका राम साहू लाइन सहायक श्रेणी 1।
बिजली कंपनी कोहका- कुमारी सोनम प्रजापति सहायक यंत्री
बिजली कंपनी भिलाई- श्री राहुल सिंह कनिष्ठ अभियंता, कुम्हारी वितरण केंद्र, श्री मुकेश कुमार खुरेशिया, तकनीशियन वितरण, अहिवारा वितरण केंद्र।
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नगर सेना दुर्ग- राजकुमार सैनिक, धनीराम हवलदार, प्रवीण बारा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं, महेंद्र चंदेल अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाएं।
लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग- श्री राकेश कुमार सिंह हस्त पंप तकनीशियन, श्री बिसात राम यादव, चौकीदार।
कृषि विभाग दुर्ग- श्री रोहित कुमार वर्मा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी चीचा।
खेल- कुमारी आकर्षि कश्यप को कॉमनवेल्थ में सिल्वर मैडल के लिए।
महिला एवं बाल विकास विभाग दुर्ग- सुश्री चित्रलेखा साहू पर्यवेक्षक एकीकृत परियोजना पाटन, मोहम्मद हनीफ खान वाहन चालक, श्रीमती जागेश्वरी उमरे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुखरीखुर्द, श्रीमती उषा यादव आंगनबाड़ी सहायिका पुरई।
नगर पंचायत धमधा- श्री धर्मेंद्र यादव चौकीदार, श्री दीपक मरकाम, श्री हीरा बंजारे।
नगर पालिक निगम रिसाली- श्री विकास कुमार यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर, श्री तरुण कुमार यादव, सफाई दरोगा।
नगर पंचायत पाटन- श्री संतराम यादव राजस्व उपनिरीक्षक, श्री कैलाश कुमार सावर्णी लिपिक।
पशुधन विकास विभाग दुर्ग- डॉक्टर एमसी देशमुख पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ।
भू अभिलेख शाखा- श्री सागर कुमार साहू डाटा एंट्री ऑपरेटर।
जिला पंचायत दुर्ग- श्री एस के गौर अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग पाटन, ग्राम गौठान समिति थनौद, ग्राम गौठान समिति लिटिया ग्राम, गौठान समिति केसरा।
नगर पालिक निगम दुर्ग- श्री दिनेश महिलांग सफाई कर्मचारी, श्री किशना डोंगरे सफाई कर्मचारी, श्रीमती रुखमणी देवांगन सफाई मित्र, श्री लीलाधर मोर्य वाहन चालक, श्री रघुवीर यादव वाहन चालक।
पुलिस विभाग- सुधांशु बघेल उप निरीक्षक, राजीव तिवारी उपनिरीक्षक, नरहर सिंह शिवहरे सहायक उपनिरीक्षक, शमित मिश्रा सहायक उपनिरीक्षक, पूर्ण बहादुर सहायक उपनिरीक्षक, के.डी.तिवारी सहायक उपनिरीक्षक, योगेंद्र ओझा सहायक उपनिरीक्षक, अजय सिंह सहायक उप निरीक्षक, संतोष मिश्रा प्रधान आरक्षक राम लखन प्रधान आरक्षक, ढालेंद्र साहू प्रधान आरक्षक, शौकत हयात खान आरक्षक, शरद सिंह राजपूत आरक्षक, विशाल सिंह आरक्षक, बबलू मिश्रा आरक्षक, किशन साहू आरक्षक, विकास सिंह आरक्षक, आसिफ अली आरक्षक, महेश यादव आरक्षक, अनूप शर्मा आरक्षक, तिलेश्वर राठौर आरक्षक, अरविंद मिश्रा आरक्षक, देवेंद्र कुमार शर्मा आरक्षक, रामप्रवेश गुप्ता आरक्षक, राकेश राजपूत आरक्षक।