भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(NSUI) ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत

पाटन/संतोष देवांगन : भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) ने महाविद्यालय में छात्र-छत्राओं को अपने साथ जोड़ने के लिए शासकीय चंदूलाल चंद्राकर महाविद्यालय पाटन एवं शासकीय शहीद डोमेश्वर साहू महाविद्यालय जामगांव-आर में NSUI (एनएसयूआई) के पदाधिकारियों ने नई शैक्षणिक सत्र 2023- 2024 की नये छात्र छात्राओं को अपनी विचारधारा से जोड़ने एवमं प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलने के लिये बहुत ही उत्साह के साथ सदस्यता अभियान की शुरुआत की है।…शेष👇👇 नीचे… आपको बतादें कि माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छात्र हित में किये गये कार्यों एवं योजनाओं से प्रभावित होकर महाविद्यालय के सैकड़ो छात्र छात्राएं कांग्रेस के छात्र संगठन NSUI की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। इस सदस्यता अभियान की आज  विधिवत शुरुआत छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा अर्चना कर की गयी।  इस अवसर पर एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष आयुष टिकरिहा जी ने छात्र छात्राओं को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी के नेतृत्व में छात्र हित युवा हित में किये गये कार्यों एवमं योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी एवं अधिक से अधिक विद्यार्थियों को एनएसयूआई से जुड़ने का आव्हान किया।…शेष👇👇 नीचे…

उन्होंने छात्र छात्राओं की राष्ट्र एवमं राज्य निर्माण में भूमिका एवमं योगदान पर कहा कि छात्र न केवल अपने व्यक्तिगत जीवन में सकारात्मक परिवर्तन कर सकता है अपितु वह समाज और राष्ट्र की उन्नति में भी उल्लेखनीय योगदान दे सकता है छात्रों में वैचारिक नावीन्यता के साथ साथ उत्साह उमंग कूट कूट कर भरा होता है जो किसी भी राष्ट्र के निर्माण सबसे महत्वपूर्ण घटक हैं उन्होंने कहा की शिक्षित युवाओं के राजनैतिक चेतना से ही श्रेष्ठ समाज एवमं सशक्त राष्ट्र राज्य की संस्थापना सम्भव है छात्र युवा शक्ति का असाधारण बल, प्रतिभा, संयम और ऊर्जा ; स्थायी सुरक्षित व सुखद भविष्य का निर्माण करती है।वर्तमान की अनेक चुनौतीओं को निर्भीकतापूर्वक स्वीकार करने तथा विविध बाधाओं के समाधान के लिए एकजुटता के साथ छात्र शक्ति आगे आये और अपने कर्तव्यों को निभाएँ छत्तीसगढ़ के छात्रों एवमं युवाओ में सदैव प्रदेश की दिशा और दशा तय करने की अपूर्व सामर्थ्य रही है।…शेष👇👇 नीचे…

इस सदस्यता अभियान में प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री रूपेंद्र शुक्ला, चेतन चंद्राकर, एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष आयुष टिकरिहा, एनएसयूआई जिला महासचिव सौरभ वर्मा, एनएसयूआई पाटन विधानसभा अध्यक्ष युवराज साहू, एनएसयूआई नेता ऋषभ चंद्राकर, युवा कांग्रेस पाटन विधानसभा उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, एनएसयूआई जिला सचिव हितेश साहू, योगेंद्र भारती, निमेष ठाकुर, ईकेश वर्मा, डेविड बघेल, बिट्टू वर्मा, चूड़ामणि नागवंशी, पंकज यादव, पिंटू यादव, होमेंद्र यादव, देवेंद्र यदु, अतुल नागवंशी, हीरा साहू, संतोष देवांगन, तिलक साहू, चंद्रकांत सोनबोईर, जितेंद्र निर्मलकर, लालाराम निर्मलकर, दीपक साहू, दुर्गेश कुमार यदु, चंदन साहू, मयंक नेताम, मयंक भारद्वाज, यवन साहू, धनेश्वर साहू, पुलकित जोशी, डोमेन्द्र कुमार, ईशु सिन्हा, हरीश कुमार, अनिल कुमार, लालाराम निर्मलकर, आशु नेताम, हिमांशु, हेमंत कुमार, सौरभ वर्मा, चंद्र प्रकाश, खोमेन्द्र साहू, हिमाचल, टुकेंद्र साहू, विनय कुमार, भूपेश निर्मलकर,डूपेश कुमार, नवीन चंद्राकर, युगल किशोर महतो, तामेश्वर डहरे, जावेद कुमार यादव, किशोर चंद्राकर, लक्ष्मीकांत साहू, कुलदीप कुमार, लीलाधर, कोमल साहू, अभिशेर सिन्हा, अमन सिन्हा, कुणाल कोठारी, प्रकाश गहिरवार, दीपक साहू, केमंत कुमार, जितेश देवांगन, होमेन्द्र महिपाल, टोमेश कुमार,अनिल कुमार,लिखेस्वर धीवर, फलेश्वरी ठाकुर, हिना गेंद्रे, वर्षा ठाकुर, दामिनी ठाकुर, रोशनी चंद्राकर, विनीता नेताम, डाली निषाद,सुमन साहू, ज्रिस्ला चंद्राकर, मीनाक्षी, साक्षी यदु, धनेश्वरी ठाकुर,साक्षी हिना देवांगन, चंद्रकला, श्रेया वर्मा, चंचल धीवर,टुकेश्वरी साहू, धारणी साहू, हर्षिता साहू, श्रुति यादव, एकता साहू, हिना साहू, दिव्या साहू, तेजस्वी साहू, सोमलता साहू, भावना साहू, दीपिका गेडाम, प्रेमलता, निधि देवांगन, बिना साहू, मीनाक्षी देवांगन, गीतांजलि साहू, रेणुका साहू, पायल चंद्राकर, हितेश्वरी यादव, बबीता साहू, ग्रेसी चंद्राकर, सुमन चंद्राकर, सेवती यादव, नीलम बंजारे, विधि सोनी, लेखमनी साहू, बरखा साहू, भानु प्रताप साहू ,पुष्पेंद्र वर्मा भास्कर चेलक ,निखर सेन ,शुभम कुमार ,कुणाल वर्मा, पंकज साहू, वासु देवांगन, वैभव नायक ,पोषण डहरे ,पुर्वेश, मकरध्वज यादव ,होमेंद्र यदु, योगेश्वर पाल, मनजीत पाटिल, विकास साहू ,सागर साहू ,रंजीत कुमार ,दीपेश्वरी ठाकुर ,गीतांजलि मांडले, वासुदेव वर्मा, देवेंद्र यादव, भूपत वर्मा, शुभम नायक ,प्रियंका साहू ,रितु वर्मा, सुहानी वर्मा ,प्राची देवांगन ,मानसी वर्मा, मधु साहू ,हेमा साहू ,रिया वर्मा, पायल यादव ,सोनाली सिन्हा, वेदिका यादव, सिद्धार्थ सेन ,जीना मानिकपुरी ,विकास कुमार साहू ,यामिनी वर्मा पायल बंजारे ,बबीता निषाद ,योगिता साहू ,गोपीचंद देवांगन ,इंद्र कुमार, साहिल जोशी ,शुभम वर्मा, भूमिका वर्मा ,हर्षिता पाल, पूजा गायकवाड ,काजल यदु, वीणा डेहरिया ,संगीता निषाद, पद्मिनी भारती ,नेहा खुटेल ,मनीषा वर्मा ,मौसमी निर्मलकर,विकास साहू, याशू देवांगन, शिवम यादव, मोहित देवांगन, हिमेश, टाकेशवर साहू, भास्कर साहू, अमन मधुकर, कुलदीप यादव, योगेश धनकर, सागर देवांगन, मकरध्वज, तरेंद्र साहू, नंदिनी देवांगन, पूजा देवांगन, मानसी वर्मा, कुमकुम वर्मा, सुहानी वर्मा, नेहा यादव, मानसी यादव, भूमिका वर्मा, गुंजा बंछोर, मनीषा, पुष्पांजली वर्मा, वंदना, भुमिका सेन, हेमा साहू, नेहा यादव, योगिता सिन्हा, योगिता साहू, उर्वशी कुर्रे, गायत्री यादव उपस्थित रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।