कन्नौजे रजक समाज सेवा समिति परिक्षेत्र पंडरिया बिलासपुर संभाग की आवश्यक बैठक संपन्न

बिलासपुर : कन्नौजे रजक समाज सेवा समिति परिक्षेत्र पंडरिया बिलासपुर संभाग की आवश्यक बैठक शिव मंदिर परिसर सेन्हा भाटा कुंडा में विगत दिनांक 26 मार्च 2025 को आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी के तेल चित्र पर पूजा अर्चना एवं शिव मंदिर में भगवान भोलेनाथ की आराधना पश्चात प्रारंभ हुआ। जिला कबीरधाम एवं मुंगेली बिलासपुर के वरिष्ठ पदाधिकारी की बैठक को संबोधित करते हुए श्री विश्राम निर्मलकर प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय रजक महासंघ ने कहा कि संगठित समाज ही सर्वांगीण विकास कर सकता है।

वर्तमान परिवेश में अपने पारिवारिक एवं व्यक्तिगत दायित्वों के साथ-साथ सामाजिक दायित्व का कुशलता पूर्वक निर्वहन करके समाज के वातावरण को पारिवारिक बनाकर हम समाज को गति दे सकते हैं। वर्तमान समय में जितने भी विकसित समाज है उनके विकास को जानने के लिए उनकी सामाजिक गतिविधियों समाज के पदाधिकारी की सक्रियता समर्पण एवं त्याग के भाव को जानना और समझना होगा और वैसा ही आचरण हमारे समाज के पदाधिकारी को करना होगा तभी हमारा समाज विकास की ओर एक कदम आगे बढ़ेगा। संत शिरोमणि गाडगे महाराज जी के उपदेशों को हमें अपने आचरण और कर्तव्य में उतरना होगा। सामाजिक संगठन के जिम्मेदारी पदाधिकारी के ऊपर होती है परंतु समाज के लोगों को चाहिए के सुझाव के साथ-साथ पदाधिकारी का पूर्ण रूपेण सहयोग प्रदान करें। शिक्षा, राजनीति , धार्मिक, संस्कृतिके क्षेत्र में, हमें आगे बढ़कर कार्य करना होगा हम ऐसा कार्य करें की आने वाली पीढ़ी हमें याद करें युवाओं की सकरी भागीदारी से ही समाज आगे बढ़ सकता है वरिष्ठ समाजसेवियों को चाहिए कि युवाओं को रचनात्मक कार्यक्रम में जिम्मेदारी प्रदान कर समाज के विकास में उनकी भागीदारी सुनिश्चित करें।

संभागीय अध्यक्ष बिलासपुर संभाग श्री रामेश्वर निर्मल करने संगठन को सशक्त बना लेने के लिए सभी की सहयोग की अपील की। जिलाध्यक्ष बिलासपुर श्री नारद रजक, जिला अध्यक्ष मुंगेली श्री मुन्ना निर्मलकर, अध्यक्ष कबीरधाम श्री कुंज राम निर्मल करने अपने विचार व्यक्त किया। अंत में सामाजिक समस्याओं का भी निराकरण कर एकजुट होकर कार्य करने की अपील के साथ संत गाडगे जयंती बड़े धूमधाम से मनाने अपील किए गए। संगठनात्मक महत्वपूर्ण बैठक में सैकड़ो की संख्या में समाज के वरिष्ठ युवा उपस्थित होकर समाज के सर्वांगीण विकास की दिशा में अपने विचार व्यक्त किये।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।