भिलाई : खम्हारिया वार्ड क्रमांक 01 भिलाई में स्वामी आत्मानंद स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया जिसमें मुख्यअतिथि के रूप में दुर्ग लोकसभा संसद श्री विजय बघेल जी के पावन आतिथ्य प्रारंभ साथ सांसद जी शाला प्रवेशोत्सव मे सभी छात्र छात्रों को शुभकामनाएं बधाई दिए ।
सांसद जी इस पल मे अपने बचपन को याद कर कुछ वाक्या अपने बचपन समय को याद किए इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से श्री महेश वर्मा जी पार्षद वार्ड क्रमांक 11 भिलाई, राकेश धनकर विधायक प्रतिनिधि निलेश साहू सांसद प्रतिनिधि श्री महेंद्र साहू अध्यक्ष जनभागीदारी समिति श्री सोमन यादव श्री प्रमोद सिंह जी सांसद प्रतिनिधि, प्राचार्य श्री गुप्ता जी शिक्षक शिक्षिका पालकगण, व छात्र छात्रा। उपस्थित थे।