दानवीर भामाशाह सेना पाटन का अध्यक्ष बने मोरध्वज साहू

सेलुद : पाटन विधानसभा अंतर्गत विभिन्न गांव के युवाओं के द्वारा दानवीर भामाशाह सेना पाटन का गठन किया गया है जहां सैकड़ों दानवीर सेना उपस्थित होकर अपना नाम दर्ज कराया उक्त सेना का मुख्य उद्देश्य पिछड़ों ,उपेक्षित लोगों का सहयोग कर आगे बढ़ाना एवं गरीब तत्व के लोगों का मदद  करने के उद्देश्य को लेकर दानवीर भामाशाह सेना आगे बढ़ेगा।

आपको बता दें की ग्राम पंचायत ढौर में दानवीर भामाशाह  सेना का वार्षिक उत्सव कार्य क्रम का आयोजन किया गया था। दानवीर भामाशाह सेना के पदाधिकारी गण अध्यक्ष मोरध्वज  साहू उपाध्यक्ष ,दिनेश साहू ,सचिव विजय साहू ,कोषाध्यक्ष मनोज साहू, सरक्षक भानु प्रताप साहू

प्रमुख सलाहकार दिलीप साहू ,गिरीश साहू ,मीडिया प्रभारी करण साहू, युवा संयोजक धनंजय साहू एवं नरेंद्र साहू को बनाया गया समिति के सदस्य गण सालिक साहू , रूपचंद साहू ,दानी राम साहू  ,दिनेश साहू , चेला राम साहू ,उमाशंकर साहू साहू ,वीरेंद्र साहू सहित दानवीर भामाशाह के सदस्य गण उपस्थित रहे।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।