छत्तीसगढ़ की नाबालिग बेटी का मध्यप्रदेश में सौदा, आरोपी गिरफ्तार.. जानें क्या है माजरा

दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानव तस्करी का मामला सामने आया है। इस बार एक नाबालिक को बेचे जाने की खबर सामने आई है। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें एक महिला भी शामिल है। मामला दंतेवाड़ा जिले का है।

दंतेवाड़ा में 28 जून 2021 को जिस नाबालिक लड़की को भगाकर ले जाने का मामला दर्ज हुआ था अब पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया। मामला कुछ और ही निकला। पूरा मामला मानव तस्करी से जुड़ा है। नाबालिक को 50 हजार में बेचने की बात सामने आयी है। अहम बात ये है कि जिस महिला ने पुलिस में नाबालिक को भगाकर ले जाने की शिकायत दर्ज करायी थी वही मामले की मुख्य आरोपी निकली है।

भागने में सफल हुई पीड़िता

दंतेवाड़ा पुलिस ने प्रेस वार्तालाप पर बताया कि नाबालिक को मध्यप्रदेश के उज्जैन से बरामद किया गया है। नाबालिक ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि देवी स्वामी ने उसे एमपी के शाजापुर की किरण परमार के पास 50 हजार में बेचा था। किरण ने उज्जैन के जितेंद्र सिंह परमार उर्फ कल्लू राजपूत से उसकी शादी करवा दी। एक दिन किसी तरह वह कल्लू के घर से भागकर उज्जैन सखी वन स्टॉप सेंटर पहुंची और पुलिस को आप बीती सुनाई। जिसके बाद इस मामले का खुलासा हुआ।

उज्जैन पुलिस ने दी सूचना

उज्जैन पुलिस ने बीजापुर के बंगापाल थाना को फोन कर नाबालिक के सम्बंध में सूचना दी। बंगापाल पुलिस ने दंतेवाड़ा पुलिस को इसकी जानकारी दी। इसके बाद दंतेवाड़ा एसपी ने एक टीम गठित कर उज्जैन के लिए रवाना की। दंतेवाड़ा पुलिस उज्जैन गई और वहां से नाबालिक को लेकर आई। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है

मुख्य आरोपी निकली शिकायतकर्ता

दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने प्रेस वार्तालाप पर छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ संवाददाता को बताया कि मामला मानव तस्करी से जुड़ा है। नाबालिक को 50 हजार में बेचा गया था। पूछताछ में नाबालिक ने देवी स्वामी द्वारा उसका सौदा करने की जानकारी दी है। बाद में देवी स्वामी ने ही दंतेवाड़ा थाना में नाबालिक के भगाकर ले जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। एसपी ने प्रेस वार्तालाप पर बताया कि मुख्य आरोपी देवी स्वामी की मौत हो चुकी है। किरण परमार और जितेंद्र सिंह परमार उर्फ कल्लू राजपूत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

VIKRAM NAGESH
VIKRAM NAGESH
विक्रम कुमार नागेश ( जिला संवाददाता) सैयद बरकत अली (जिला ब्यूरो) कार्यक्षेत्र - गरियाबंद

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।