Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

मेडिकल छात्रा ने फांसी लगाकर किया सुसाइड, जाँच में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला !

रायपुर : कोरबा जिले में मेडिकल की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। मृतका की पहचान छाया गौतम (22 वर्षीय) के रूप में हुई है। वह रायपुर जिले के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। छात्रा की लाश उसके घर में मिली  है। इस घटना से पूरे परिवार में शोक का मौहोल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छाया करीब 15 दिन पहले रायपुर जिला से कोरबा जिला आई हुई थी। रायपुर से लौटने के बाद से वह मानसिक तनाव में थी। छाया ने अपने पिता शशि भूषण गौतम को बताया था कि पढ़ाई के दौरान उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिता ने उसका कोरबा के एक निजी  हॉस्पिटल में इलाज भी शुरू करवाया था। शुक्रवार के दिन सुबह जब घर में कोई नहीं था तो छाया ने क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी।

बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में होशियार थी छाया

आपको यह बता दें कि छाया के पिता SECL कर्मी है। वे लोग कला मंदिर क्षेत्र में M 55 माइनस क्वार्टर में रहते थे। इस घटना के समय मां भी बाहर गई थी। छाया के पिता ने बताया कि बचपन से ही छाया पढ़ाई लिखाई में होशियार थी और डॉक्टर बनना उसका सपना था। कुसमुंडा थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है। जांच के लिए जिला रायपुर मेडिकल कॉलेज और छाया की सहेलियों से पूछताछ की जाएगी। साथ ही उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। यह मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है।

Exit mobile version