रायपुर : कोरबा जिले में मेडिकल की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। मृतका की पहचान छाया गौतम (22 वर्षीय) के रूप में हुई है। वह रायपुर जिले के मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई कर रही थी। छात्रा की लाश उसके घर में मिली है। इस घटना से पूरे परिवार में शोक का मौहोल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छाया करीब 15 दिन पहले रायपुर जिला से कोरबा जिला आई हुई थी। रायपुर से लौटने के बाद से वह मानसिक तनाव में थी। छाया ने अपने पिता शशि भूषण गौतम को बताया था कि पढ़ाई के दौरान उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पिता ने उसका कोरबा के एक निजी हॉस्पिटल में इलाज भी शुरू करवाया था। शुक्रवार के दिन सुबह जब घर में कोई नहीं था तो छाया ने क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी।
बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में होशियार थी छाया
आपको यह बता दें कि छाया के पिता SECL कर्मी है। वे लोग कला मंदिर क्षेत्र में M 55 माइनस क्वार्टर में रहते थे। इस घटना के समय मां भी बाहर गई थी। छाया के पिता ने बताया कि बचपन से ही छाया पढ़ाई लिखाई में होशियार थी और डॉक्टर बनना उसका सपना था। कुसमुंडा थाना प्रभारी राकेश गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर परिजनों का बयान दर्ज कर लिया है। जांच के लिए जिला रायपुर मेडिकल कॉलेज और छाया की सहेलियों से पूछताछ की जाएगी। साथ ही उसके मोबाइल की कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। यह मामला कुसमुंडा थाना क्षेत्र का है।
- यह भी पढ़े :- सुना मकान देख 11.51 लाख के गहने की चोरी, CCTV कैमरे में कैद हुआ चोर, जाँच में जुटी पुलिस
- यह भी पढ़े :- परिवार के 5 सदस्यों ने खाया जहर, तीन की मौत, माता-पिता अस्पताल में भर्ती, जाँच में जुटी पुलिस
- यह भी पढ़े :- अटेंडेस को लेकर नया फरमान हुआ जारी, लेट दफ्तर आने वाले सरकारी कर्मचारी हो जाएं सावधान
- यह भी पढ़े :- अवैध रेत उत्खनन पर लगातार कड़ी कार्यवाही : संयुक्त खनिज टॉस्क फोर्स का गठन
- यह भी पढ़े :- तेज रफ्तार वाहन ने बाइक सवार 2 युवको को मारा ठोकर, एक की मौत, दूसरा घायल !
- यह भी पढ़े :- इलाज के बहाने नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म, तलाश में जुटी पुलिस, जानिए पूरा मामला !
- यह भी पढ़े :- नगर निगम द्वारा नदी-नालों का निरीक्षण, बरसात से पहले साफ-सफाई और सुरक्षा का किया इंतजाम !
