पाटन : दुर्ग शहर से पाटन रोड पर बीते दो-तीन महीने में सड़क दुर्घटना में 1 दर्जन से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। दुर्ग से पाटन तक फोरलेन बनने के बाद जहां वाहनों की रफ्तार बहुत बाद बड़ी है वही फोरलेन के नियमों से अनजान बाइक और बड़े वाहन के चालक के लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाने के कारण सड़क दुर्घटना काफी तेजी से बढे है। सड़क दुर्घटना पर लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
आपको बता दें कि भरर चौक में भी अटारी रोड, भरर रोड पर ऑटो पार्ट्स, देना बैंक, इलेक्ट्रॉनिक दुकानों और कपड़ा व्यापारियों के दुकानों के सामने अव्यवस्थित तरीके से वाहन खड़े होने के कारण यहां पर बड़ी दुर्घटना घट सकती हैं ऐसे स्थिति में यहां अव्यवस्थित ढंग से वाहन पार्किंग करने वाले व संबंधित दुकानदारों के ऊपर भी चालानी कार्रवाई की जाए।
दुर्ग कलेक्टर एवं दुर्ग एसपी के निर्देश पर लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय विभागीय अधिकारी आर के शुक्ला और SDOP देवांश सिंह राठौर ने अपनी टीम के साथ संयुक्त रूप से दौरा कर दुर्घटना जन्य क्षेत्र का जायजा लिया। जिस-जिस जगहों पर एक्सीडेंट हुई है या फिर जिन जगहों पर सड़क दुर्घटना के कारण मौत हुई है वहां पर जाकर के वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। रोड एक्सीडेंट के कारणों पर भी चर्चा की गई। जिसके अलावा फोरलेन पर जो मिडिल कट की आवश्यकता नहीं है उसको बंद करने का निर्णय लिया जा रहा है।
आज अधिकारियों के द्वारा जो संयुक्त रूप से दौरा हुई उसकी पालन प्रतिवेदन वरिष्ठ अधिकारी को सौंपी जाएगी। जिसके बाद मिडिल कट की आवश्यकता नहीं है उस जगह को मिलकर बंद कर दिया जाएगा। साथ ही फोरलेन में संकेतक बोर्ड के साथ कई स्थानों पर स्पीड ब्रेकर बनाने के लिए भी मांग क्षेत्र के लोग किए हैं। जिस पर अधिकारियों के द्वारा विचार किया जा रहा है।
आज सड़क निरीक्षण के दौरान दुर्घटना जन्य क्षेत्र को चिन्हित भी किया गया जिसमें सुधार लाया जाने की गुंजाइश बताई जा रही है। वही चौक पर या फिर जहां पर भी मिडिल कट आवश्यक हो वहां पर पीली बत्ती का संकेतक एवं रोड क्रॉसिंग का संकेतक बनाने के लिए भी बात कही जा रही है। सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए प्रशासन के इस पहल की लोगों ने सराहना भी की है।