वार्ड 3 में नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ने किया ध्वजारोहण

पाटन: 78 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर में पाटन नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 3 रामलीला चबूतरा पुराना बाजार चौक पाटन में नेता प्रतिपक्ष योगेश निक्की भाले ने ध्वजारोहण किया व नागरिक जनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। ⬇️शेष नीचे⬇️

Nikky Bhale Add १५ अगस्त इस अवसर में दीपक वैष्णव,सागर सोनी,आदित्य सावर्णी,मिलन देवांगन,वागेश वासशंकर,केवल देवांगन,लोकेन्द्र देवांगन,बसंत देवांगन,राजेश वैष्णव,राहुल वैष्णव,विकास देवांगन,सोनू वैष्णव,अमरु यादव,माधव यादव सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण मौजूद रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।