रायपुर 13 मार्च: नया रायपुर स्थित आईटीएम यूनिवर्सिटी रायपुर द्वारा आगामी 15 और 16 मार्च को विवि परिसर के आईटीएम बैडमिंटन अकादमी में इंटर-कॉलेज बैडमिंटन टूर्नामेंट आईटीएम बैडमिंटन कप 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट का उद्देश्य छात्र- छात्राओं की खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित करते हुए उनके खेल कौशल को बढ़ावा देने और प्रतिभागियों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करना है। टूर्नामेंट के उद्घाटन कार्यक्रम में कुलपति प्रोफेसर डॉ. सुमेर सिंह और महानिदेशक सुश्री लक्ष्मी मूर्ति उपस्थित रहेंगे। इच्छुक छात्र इस टूर्नामेंट में सिंगल्स /डबल्स वर्ग के लिए अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते हैं।
विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री सौरव चटर्जी और जॉइंट रजिस्ट्रार श्री विकास भोंसले ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए किसी भी विश्वविद्यालय/कॉलेज के एक या अधिक छात्र पंजीकरण करा सकते हैं। स्पर्धा लेने छात्रों को रायपुर, भिलाई और दुर्ग से आईटीएम विश्वविद्यालय के कार्यक्रम स्थल तक परिवहन सुविधा प्रदान की जाएगी। इच्छुक छात्र किसी भी जानकारी और सहायता के लिए खेल समन्वयक प्रोफेसर अरिजीत गोस्वामी और मनु प्रकाश मिश्रा से संपर्क कर सकते हैं।