मनेन्द्रगढ़-भरतपुर-चिरमिरी : नगर पालिका परिषद व प्रशासन के द्वारा जगह-जगह में हुए अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया, वहीं अतिक्रमण करने वाले वालों को समझाइस भी अधिकारियों के द्वारा दी गई ,पीडब्ल्यूडी तिराहा सेएच अतिक्रमण करने वालो पर कार्यवाही करते हुये न्यायालय के समीप भी अतिक्रमण हटाया गया।
गरीब जनता को शासन के द्वारा जल्द ही उचित स्थान देखकर ठेले और गोमती लगवाई जाएगी , यातायात के समय नेशनल हाईवे मुश्किल का सामना करना पड़ रहा था , एन एच गोमती और ठेले इसलिए हटाए गए, किसी भी वाहन यातायात के समय बड़ी दुर्घटना सामना कर करना ना पड़े, इसी कारण अतिक्रमण हटाया गया है, नेशनल हाईवे रोड यातायात के समय कई बार बड़ी दुर्घटना हो चुकी है, सुरक्षा को देखकर की गई है कार्यवाही।