Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

हाईवा ने बाइक को रौंदा, शिक्षक की मौके पर मौत, जाँच में जुटी पुलिस

धमतरी : धमतरी क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। हाइवा ने बाइक सवार शिक्षक को रौंद दिया है। वहीं इस हादसे में शिक्षक की मौके पर ही (ऑन द स्पॉट डेथ) हो गई। इस घटना से आसपास के लोग आक्रोशित हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। बताया जा रहा है कि, ड्राइवर फरार है।

Pepole Also Read : कावड़ियों और श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, बोल बम के नारों से गूंज रही अमरकंटक की घाटी



जानकारी के मुताबिक, अर्जुनी थाना क्षेत्र अंतर्गत डोनर मार्ग पर रेत से भरे हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार शिक्षक की मौत हो गई। हाइवा के चक्के में दबने से शिक्षक का सिर बुरी तरह से कुचला गया है। इस हादसे के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। मृतक शिक्षक का नाम रामचंद्र साहू बताया जा रहा है। कातलबोड़ से कुकरेल जा रहा था शिक्षक। घटनास्थल पर पहुंची अर्जुनी पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है और मामले में कार्रवाई कर रही है। आपको बता दे कि यह मामला अर्जुनी थाना क्षेत्र का है।

Pepole Also Read : कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने टमाटर, सब्जी, पेट्रोल, तेल की माला पहनकर अनोखा विरोध प्रदर्शन किया



Exit mobile version