हाईवा ने बाइक सवार पति, पत्नी समेत बच्चे को मारी ठोकर, घायल

रायपुर : आरंग थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवा ने बाइक सवार पति, पत्नी और बच्चे को ठोकर मार दी। बतादे की किशुन देवांगन अपनी पत्नि मनीषा देवांगन और लड़के के साथ रिश्तेदार के घर जा रहे थे , वही समोदा कागदेही के मध्य रेत खदान जाने वाले रास्ते में बाइक को सड़क किनारे खडी कर तीनों बैठे थे।

तभी हाईवा क्रं CG 25 H 5116 के चालक ने ठोकर मार दी। जिससे तीनों बाइक समेत गिर गये ,जिसके कारण तीनों को चोंट आई है।  हादसे में बाइक. क्षतिग्रस्त हो गया, वही पुलिस से इस घटना की शिकायत करने पर आरोपी हाईवा चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।