Site icon Chhattisgarh 24 News : Daily Hindi News, Chhattisgarh & India News

हाइवा ने बाइक को मारी टक्कर, बाइक सवार दादा और पोते की मौके पर मौत, महिला गंभीर रूप से घायल

खैरागढ़ : गंडई-कवर्धा मुख्य मार्ग पर रविवार के दिन सुबह भीषण सड़क दुर्घटना में दादा और पोते की मौके पर ही मृत्यु हो गई। इस हादसे में महिला (दादी) गंभीर रूप से घायल हुई है। जहां तेज रफ्तार हाइवा ने पीछे से बाइक को टक्कर मार दी। यह दर्दनाक हादसा पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, साजा ब्लॉक के ग्राम पदमी निवासी परमेश्वर निर्मलकर, उनकी पत्नी इंद्राणी निर्मलकर और पोता डिकेश निर्मलकर लमरा गांव में अपनी बेटी के घर आए हुए थे।

रविवार की सुबह तीनों बाइक में सवार होकर अपने गांव पदमी लौट रहे थे। जैसे ही वे सुरही नदी पुल के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार हाइवा ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी, कि परमेश्वर निर्मलकर और उनके पोते डिकेश की मौके पर ही मृत्यु हो गई। जबकि इंद्राणी निर्मलकर गंभीर रूप से घायल हो गई। इस हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिसके बाद एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचनामा किया और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घायल महिला का इलाज गंडई के सरकारी हॉस्पिटल में चल रहा है। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें हाइवा को बाइक को पीछे से टक्कर मारते हुए साफ देखा जा सकता है। इस हादसे के बाद हाइवा चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश जारी है। यह हादसा गंडई थाना क्षेत्र अंतर्गत सुरही नदी पुल के पास हुआ है।

Exit mobile version