अंडा/दुर्ग (संतोष देवांगन): अंडा थाना अंतर्गत ग्राम चिरपोटी से महिला के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है जिसमे महिला की शिकायत पर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है। थाना अंडा से प्राप्त जानकारी अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि घटना दिनक 31/03/2023 को घटना स्थल चिरपोटी में पीडिता के घर अन्दर प्रवेश कर आरोपी हरीशचन्द्र निषाद उर्फ़ हरिचंद द्वारा पीडिता के साथ बलात्कार किया।…..👇👇👇
आरोपी ने घटना के बारे में अन्य किसी को बताने पर भविष्य में देख लेने की धमकी पीड़िता को दिया गया है कि पीडिता की रिपोर्ट पर थाना अंडा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना किया जा रहा है। विवेचना के दौरान आरोपी को दिनांक 03/04/2023 के रात साढ़े 10 बजे गिरफ्तार किया गया। आरोपी हरीशचंद को अपराध क्र. 49/23 धारा 456 , 376, 504, भा.द.वि. के तहत जुर्म पंजीबद्ध कर आरोपी को आज 04/04/2023 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
Breaking News