बिलासपुर : छत्तीगसढ़ राज्य की न्यायधानी बिलासपुर में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) की कार हादसे का शिकार हो गई। दुर्घटना में डीईओ रजनीश तिवारी का हाथ फ्रैक्चर हो गया है। यह टक्कर इतनी तेज था कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं राहत की बात रही कि कार में मौजूद उनकी पत्नी सुरक्षित बच गई ।
मिली जानकारी के अनुसार, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही के डीईओ रजनीश तिवारी खुद ही ड्राइवर कर रहे थे। इस दौरान मंगला चौक के पास उनकी कार एक्सीवेटर वाहन से टकरा गई। वहीं इस हादसे में उनका हाथ फ्रैक्चर हो गया। बताया जा रहा है कि, उनकी पत्नी भी कार में सवार थी, जो हादसे में सुरक्षित है। टक्कर इतना तेज था कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह डैमेज हो गया।
वहीं इस घटना की सूचना के बाद सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई । इस हादसे के वजहों का पता लगाया जा रहा है। आपके जानकारी के लिए बता दे कि, यह घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।




