नकली गुटखा बनाने वाले के ठिकाने पर जीएसटी ने मारा छापा, मशीन के साथ लाखों का माल जब्त

महासमुंद : छत्तीसगढ़ में जीएसटी (GST) की टीम ने देर रात बड़ी कार्रवाई की है। महासमुंद के नयापारा इलाके में जीएसटी (GST) की टीम ने छापा मारा है। रेड के दौरान वहां से भारी मात्रा में नकली ‘सितार’ गुटखा जब्त किया है। जिसके साथ ही नकली गुटखा बनाने वाली मशीन को भी जब्त किया गया है।

वहीं आगे कार्रवाई के लिए खाद्य विभाग (Food Department) और पुलिस विभाग (Police Department) को इस मामले की जानकारी दे दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक, GST की टीम ने महासमुंद के नयापारा क्षेत्र में पुलिस चौकी के पास धीरज सरफराज नामक व्यक्ति के घर में भारी मात्रा में नकली सितार गुटखा को जब्त किया।

जब्त नकली सितार गुटखा की कीमत लाखों में बताई जा रही है। हालाकि, घर में गुटखा कब से बना रहे थे और कितना माल यहां से मार्केट में खपाया गया है ये सब जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा। फिलहाल, जीएसटी (GST) की टीम ने जिले के पुलिस और खाद्य विभाग को इस कार्रवाई की जानकारी दे दी है, नकली गुटखा बनाने में इस्तेमाल होने वाली मशीन को भी जब्त कर लिया है।

Advertisement

 
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।