राजिम में शिक्षा सप्ताह का भव्य आयोजन : युथ एवं ईको क्लब द्वारा वृक्षारोपण संपन्न

गरियाबंद / राजिम। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के 4 चार वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शासकीय रामबिशाल पाण्डेय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सेजेस राजिम में शिक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पूरे देश के सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त व निजी स्कूलों में 22 जुलाई से 28 जुलाई तक शिक्षा सप्ताह आयोजित किया गया। इस उद्देश्य से राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा, छत्तीसगढ़ द्वारा दिवसवार कार्यक्रम प्रस्तावित किए गए जिसका उद्देश्य प्रति दिन अलग अलग गतिविधियों से शिक्षा क्षेत्र में शिक्षार्थियों, शिक्षकों,अभिभावकों, हितधारकों के बीच सहयोग और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना व नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को जमीनी स्तर पर उतारने और प्रचार प्रसार करना है। इसी तारतम्य में सेजेस राजिम में शिक्षा सप्ताह का भव्य आयोजन किया गया।

प्रभारी समीक्षा गायकवाड़ ने बताया कि शासन द्वारा निर्देशित अलग-अलग दिवस में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया टीएलएम दिवस, एफएलएन दिवस का आयोजन प्राइमरी स्तर पर किया गया। सहा. शिक्षिका नीता यादव के मार्गदर्शन में नन्हें बच्चों को सहायक शिक्षक सामग्री व गतिविधियों द्वारा बुनियादी पाठ पढ़ने और आधारभूत गणित के सवालों (जैसे- जोड़ और घटाव) को हल करना सीखाया गया। हायर सेकेण्डरी स्तर पर व्याख्याता समीक्षा गायकवाड़ के निर्देशन व मार्गदर्शन में खेल दिवस, सांस्कृतिक दिवस, कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस, युथ एवं ईको क्लब सहभागिता दिवस का आयोजन हुआ।

खेल दिवस पर व्याख्याता सागर शर्मा जिला नोडल युथ एवं ईको क्लब के नेतृत्व में 100 मीटर दौड़ ,5 मीटर शटल, हैंड रेसलिंग, पुश अप प्रतियोगिता, पिट्टूल, भौरा, बिल्लस, बांटी, फुगड़ी, शतरंज, बैडमिंटन, क्रिकेट, कैरम आदि खेलों में छात्र छात्राओं ने उत्साह और उमंग के भाग लिया।

चौथे दिन सांस्कृतिक दिवस पर छात्र छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य, संस्कृत में राज्य गीत (अरपा पैरी), पारंपरिक लोकगीत, वाद्ययंत्र का मनमोहक प्रस्तुतीकरण किया गया। कौशल एवं डिजिटल पहल दिवस पर व्याख्याता कमल सोनकर द्वारा कैरियर गाइडेंस, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी की जानकारी दी गई। व्याख्याता संतोष सूर्यवंशी द्वारा विद्यार्थियों को व्यापार, बैंक, वित्त, शेयर मार्केटिंग की जानकारी प्रदान की गई। एनसीसी अधिकारी सागर शर्मा द्वारा सैन्य भर्तियों, थल सेना, नेवी, एनएसजी कमांडो पर चर्चा की गई। मिशन लाइफ/ईको क्लब दिवस पर प्राचार्य संजय एक्का द्वारा नवगठित युथ एवं ईको क्लब सदस्यों का शपथग्रहण करवाया गया।

वृक्षारोपण अभियान के तहत एक पेड़ माँ के नाम ध्येय वाक्य के साथ विद्यालय परिसर में ईको क्लब सदस्यों, एनसीसी कैडेट्स व शिक्षकगण द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और आजीवन पेड़ लगाने और पेड़ो की रक्षा का संकल्प लिया गया। प्रधानपाठक अजयगिरी गोस्वामी, शिक्षक एन एल साहू, राकेश साहू के मार्गदर्शन में छात्रों द्वारा किचन गार्डन में फलदार पौधरोपण किया गया।
प्राचार्य संजय एक्का द्वारा नई शिक्षा नीति के लक्ष्यों की पूर्णता के लिए शिक्षकों व विद्यार्थियों को प्रोत्साहित कर शिक्षा सप्ताह के सफल आयोजन की बधाई दी गई। शिक्षा सप्ताह कार्यक्रम में विद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता बी.एल.ध्रुव, एम एल सेन, एम के चंदन, विक्रम सिंह ठाकुर, गोपाल देवांगन, व्यायाम शिक्षिका शिखा महाड़िक, सहा.शि.वि. अंजू मार्कण्डे, अंगेश गंगेले, कैलाश साहू, सरिता साहू, पुणेन्द्र बाघमार, व्याख्याता साक्षी जपे, प्रणीति चंद्राकर, पिंकी तारक, नारायणलाल साहू,साक्षी चंद्राकर,नेहा सिंह, शिक्षक जितेन्द्र साहू, उपासना भगत, जमील अहमद आदि उपस्थित रहे।

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।