असोगा में मां चण्डी को चढ़ाया मंगलकामना खिचड़ी

असोगा/पाटन : मां चण्डी मंदिर असोगा में मंगलकामनाओं सहित खिचड़ी चढ़ाया गया। मंदिर के बउली के जल को पवित्र मानकर अच्छी फसल की कामना से आस-पास गांव के लोग भी ले जाकर घरों व खेतों में करते हैं. छिड़काव सावन मास के पांचवें इतवारी (रविवार)30 जुलाई को पाटन विधानसभा क्षेत्र के असोगा गांव में लोगों ने मां चण्डी मंदिर में खिचड़ी चढ़ा कर अच्छी फसल सहित सुख समृद्धि की मंगलकामनाएं की गई।

इस अवसर पर उपस्थित ग्राम के सरपंच, उपसरपंच, पूर्व उपसरपंच द्रोपती साहू, शिक्षादूत राजेन्द्र मारकण्डे, ग्रामीण मूशन धृतलहरे, दिनेश कोसरे ने बताया कि गांव के बड़े बुजुर्गो द्वारा वर्षों पहले शुरू किया गया यह परंपरा श्रद्धापूर्वक आज भी संजोए हुए है। सावन मास के शुरू होने पर लगातार पांच इतवारी तक गांव में कृषि कार्य बंद रखते हैं तथा पांचवें इतवारी को मां चण्डी को खिचड़ी चढ़ाते हैं। जिससे हमारे गांव में आस-पास के अपेक्षा अधिक फसल होती हैं। इसके साथ ही साथ मंदिर के पीछे बउली के पवित्र जल को गांव के लोगों के अलावा आस-पास गांव के लोग भी ले जाकर अपने घरों और खेतों में छिड़काव करने से फसलों में कीट पतंगों के प्रकोप में रोकथाम का काम करता है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।