घोरारी का सटोरिया गुलशन बजारे गिरफ्तार, रानीतराई पुलिस ने की कार्यवाही

रानीतराई दुर्ग: श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डॉ. अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(ग्रामीण) श्री अनंत साहू, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन श्री देवांश सिंह राठौर के मार्ग दर्शन में जुआ सट्टा अवैध शराब, गांजा के कारोबार पर नियंत्रण व अकुंश लगाने लगातार अभियान कार्यवाही चलाया जा रहा है जिसे आज दिनांक 23 मार्च 2023 को थाना रानीतराई क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर की सूचना मिला कि ग्राम घोरारी में गुलशन बजारे मोबाईल के माध्यम से हार जीत का सट्टा पर्ची लिखकर जुआ खेला रहे है।

मुखबीर की सूचना पर रानीतराई थाना प्रभारी ऐनु देवांगन व टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त व्यक्ति को मोबाईल के माध्यम से सट्टा खेलाते पकड़ा जो घुम-घूमकर मोबाईल के माध्यम से सट्टा लिखना बताये जिसके कब्जे से एक नग मोबाईल, सट्टा पर्ची, डाट पेन एवं नगदी रकम 1770 रूपये पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध 4(क) जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया आरोपी के विरूद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया। वही रानीतराई थाना प्रभारी ऐनु देवांगन ने बताया कि क्षेत्र में अवैध कार्य करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी है।

ये है आरोपी : क्र ०1, अप०क० / धारा 30/2023, धारा 4(क) जुआ एक्ट – आरोपी का नाम -गुलशन बंजारे पिता रतिराम बंजारे उम्र 26 वर्ष ग्राम घोरारी थाना रानीतराई जिला दुर्ग (छ०ग०)

जप्ती – 1. एक नग ओप्पो कंपनी का मोबाईल किमती 10,000 रूपये,  2- नगदी रकम 1770 रूपये, 3- सट्टा पर्ची 02 पन्ना एवं डॉट पेन। 

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।