✍️छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ के लिए मैनपुर से रिपोर्टर हेमचंद नागेश की रिपोर्ट
गरियाबंद : जिला मैनपुर ब्लॉक तहसील कोर्ट अमलीपदर क्षेत्र ग्राम पंचायत चिखली ग्राम छैला के अन्तर्गत कटाकेडपारा में नलकूप खनन किया गया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अमलीपदर के अध्यक्ष श्रीमती ललिता यादव जी के नेतृत्व में जिसमें उपस्थित श्रीमती ललिता यादव अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जनपद सदस्य श्रीमती सरस्वती नेताम ईश्वर.
श्री हलो राम नेताम कुंतला नेताम कुंती बाई जय सिंह यादव, राजकुमार, लक्ष्मीधर, गोरसिंह गोवर्धन रुकमणी गोमती डालिमा शोभाराम उपस्थित रहे श्रीमती ललिता यादव जी को इन सभी उपस्थित व्यक्तियों ने आभार व्यक्त किया