गोहरापदर : 74वें गणतंत्र दिवस के मौक़े पर ग्राम पंचायत गोहरापदर क़े विभिन्न स्थानो पर ध्वजारोहण कर धूमधाम से गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय पर्व मनाया गया.प्रति वर्ष के भाँति विद्यालय और महाविद्यालय के छात्रो ने नगर भ्रमण करते हुए प्रभात फेरी निकाली.
इस राष्ट्रीय उत्सव के दिन सभी नागरिकों में भारी उत्साह देखने को मिला।
प्रमुख रूप से नवीन शासकीय महाविद्यालय में पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन सिंह माँझी,भाजपा मंडल गोहरापदर द्वारा नगर के बजरंग चौक में मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी,विद्यार्थी परिषद द्वारा दुर्गा मंदिर के समक्ष ज़िला संयोजक रंजन यादव एवं क्षितिजनारायण तिवारी
ग्राम पंचायत में सरपंच हेमादी बाई माँझी,हाई स्कूल में पूर्व सरपंच मेघराम बघेल,प्री मैट्रिक छात्रावास में उपसरपंच अल्तमश खान,माध्यमिक शाला में देवीसिंह नेताम,प्राथमिक शाला में जमिला नागेश,संकुल केंद्र में टी.डी. कश्यप,बस स्टैंड में जनोबाई नागेश ने ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात भाजपा कार्यकर्ताओं ने मिष्ठान वितरण किया एवं सभी ग्रामवसियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दीं।