मादा भालू ने किया हमला, युवक गंभीर रूप से घायल

खैरागढ़ : बनबोड गांव में शुक्रवार के दिन तेंदूपत्ता तोड़ने गए एक युवक पर मादा भालू ने अचानक हमला कर दिया। युवक ने किसी तरह भागकर पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई, लेकिन भालू द्वारा हमले में उसका एक पैर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक की पहचान 23 वर्षीय जितेंद्र चक्रधारी के रूप में हुई है, जो बनबोड का ही निवासी है।

जानकारी के मुताबिक, यह घटना उस समय हुई जब जितेंद्र सुबह तेन्दुपत्ता तोड़ने जंगल गया था और लौटते समय उसकी मुठभेड़ एक मादा भालू और उसके दो शावकों से हो गई। भालू को देख वह घबरा गया और भागने लगा, लेकिन तब तक भालू ने उसे पकड़ लिया और उसके पैर पर हमला कर दिया। घायल युवक को पहले मुढ़ीपार स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक इलाज के बाद उसे खैरागढ़ सिविल हॉस्पिटल रेफर किया गया।

डॉक्टरों के मुताबिक, युवक की स्थिति अब सामान्य है और उसका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग सक्रिय हो गया है। खैरागढ़ वन मंडल अधिकारी (DFO) पंकज राजपूत ने इस घटना की पुष्टि करते हुए यह बताया कि तेंदूपत्ता संग्रहण के दौरान यह हमला हुआ है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।