मर्रा के इस संगठन का हर एक युवा हर रविवार को करता है श्रम दान

पाटन : कहते है की युवाओं मे बहुत जोश बहुत ऊर्जा होती हैl और ऐसा हि जोश और ऊर्जा ग्राम मर्रा के एकलव्य युवा संगठन के युवाओं मे देखने को मिल रहा है। इस संगठन का हर एक युवा हर रविवार को अपना श्रम दान करते है। और अभी तक युवाओं ने लगातार 10 हफ्ते काम कर चुके है और लगभग 10 क़्विंटल कचरा साफ कर चुके है। ये युवा जंगल मे धधल्ले से कटाई हो रही थी जिसे लोगो को पर्यावरण के प्रति जागरूक कराकर जंगल की कटाई को रोके हुए है।

मर्रा के इस संगठन का हर एक युवा हर रविवार को करता है श्रम दान

फिर वहां साफ सफाई करके जंगल को पंचायत के साथ मिल के संरच्छित किया गया। गांव की हर एक गलियों को इन्होने स्वक्छ किया व गाव की वाटर बॉडी को भी साफ किये , गांव मे किसी के घर कुछ् भी कार्यक्रम हो सभी युवा सहयोग करते है , एकलव्य युवा संगठन मे जिस किसी भी सदस्य का जन्मदिन हो वो अपना जन्मदिन केक काटकर नहीं पेड़ लगाकर जन्मदिन मनाते है।

मर्रा के इस संगठन का हर एक युवा हर रविवार को करता है श्रम दान

सभी दुकानदारों को साफ सफाई के प्रति जागरूक करते है तथा डस्टबिन वितरित करते है , शासन की योजनायो को गांव की लोगो को बताते है जिससे उन्हे लाभ मिल सके, एकलव्य युवा संगठन का अध्यक्ष गिरधर सोनवानी, उपाध्यछ् जीत यदु, कोषाध्यक्ष गज्जू मिथलेश, सचिव मनीष नेताम है जो की युवाओं को जोड़े रखे है , इस संगठन का उद्देश्य है की गांव मे लोग पर्यावरण के प्रति जागरूक रहे सभी तरफ साफ सफाई रहे और गांव मे शांति व्यवस्था बनी रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।