शासकीय प्राथमिक शाला कौही में मनाया गया प्रवेशोत्सव

(संतोष देवांगन) पाटन : लगभग 2 महीने के ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद बुधवार 26 जून को विद्यालय खुला तो मानो बच्चों के कलरव गूंज से विद्या के मंदिर में रौनक लौट गया। इस अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला कौही में उपस्थित गणमान्य अतिथियों ने बच्चों को तिलक लगा पुस्तक-गणवेश भेंटकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित किए।

इस दौरान सरपंच मनोरमा टिकरिहा ने कहा कि, बेहतर शिक्षा अवसर उपलब्ध कराने पंचायत हर संभव मदद करेगा। वहीं इस कार्यक्रम में प्रधानपाठक राजेन्द्र मारकण्डे ने मुख्यमंत्री के संदेश व सहायक शिक्षक भानूराम साहू ने शिक्षामंत्री के संदेश का वाचन किया तथा बच्चों को सरपंच श्रीमती मनोरमा टिकरिहा के सौजन्य से न्योता भोजन में खीर-पूड़ी परोसा गया।

प्रवेशोत्सव में उपसरपंच धनेश्वर देवांगन, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गंगा राम साहू,विधायक प्रतिनिधि मुकेश खेलन जोशी, गौठान समिति अध्यक्ष हेमु सोनकर, सचिव द्वारिका यादव, रोजगार सहायक उमेन्द्र साहू, उकेश साहू, श्रीमती सुशीला मारकण्डे, शिक्षा स्वयं सेवी टेमन निषाद, श्रीमती सोनी कौशिक, श्रीमती लेखा ठाकुर सहित बड़ी संख्या में पालक और बच्चे उपस्थित रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।