नशे में टावर पर चढ़ा युवक, शराब नहीं दोगे तो आत्महत्या कर लूंगा, आप भी देखिए VIDEO

अशोकनगर : MP की अजब-गजब तस्वीरें सामने आ रही हैं। एक युवक नशे में फांसी का फंदा लगाकर टावर पर चढ़ गया। और ऊपर चढ़कर शराब मांगने की जिद पर अड़ गया, नहीं मिलने पर आत्महत्या कर लेने की धमकी देता रहा। हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद पुलिस और नगर पालिका कर्मचारी शराब लेकर मौके पर पहुंचे, तब किसी तरह उसे बचाया गया। मुंगावली इलाके में कल्ला लोधी नाम के युवक का जीजा के साथ विवाद हो गया था।

इस विवाद के बाद शराब के नशे में वो टावर पर चढ़ गया। और टावर पर रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की धमकी देने लगा। यह देख वहां सैकड़ों लोगों का भीड़ लग गया। वहीं सब उसे नीचे उतरने की बात कहते रहे। घटना की जानकारी परिजन, पुलिस और नगर पालिका की टीम को मिली। जिसके बाद सभी घटना स्थल पर पहुंचे। युवक को समझाया गया, लेकिन वह नहीं माना। युवक शराब मांगने लगा।

शराब देने पर ही टावर से नीचे उतरने की बात लगातार कहता रहा। और घंटों तक परिजन युवक से नीचे उतरने की मिन्नतें करते रहे। आपके जानकारी के लिए बता दें कि सहराई थाना निवासी सिहोरा गांव का कल्लू लोधी अपनी बहन के घर मुंगावली आया हुआ था, जहां अपने बहनोई के साथ मिलकर पहले शराब पी. जिसके बाद कालू ने जीजा के घर पर हंगामा किया। फिर हंगामा करने के बाद वह मुंगावली थाने पहुंचा, जहां थाने में लगे टावर पर चढ़कर उसने जमकर बवाल किया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।