पोष्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास राजनांदगांव में जिला स्तरीय वार्षिकोत्सव समारोह आयोजित, उमड़ा विद्यार्थियों का सैलाब

पोष्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास राजनांदगांव में प्रश्न मंच, खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से श्रोता हुए मंत्रमुग्ध

राजनांदगांव: शासकीय पोष्ट मैट्रिक आदिवासी बालक छात्रावास महेश नगर राजनांदगांव में शनिवार 03 फरवरी को आयोजित जिला स्तरीय वार्षिकोत्सव समारोह में विद्यार्थियों का सैलाब उमड़ पड़ा। समारोह में अविभाजित राजनांदगांव जिले के विभिन्न छात्रावासों से बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा नगर के जनप्रतिनिधि, पुलिस एवं प्रशासन के आला अधिकारियों तथा आम नागरिक शामिल हुए। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य 20 सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के पूर्व उपाध्यक्ष श्री खूबचंद पारख उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव ने किया।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में पूर्व आईपीएस अधिकारी श्री राधेश्याम नायक, वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री डीआर आचला, श्री जगत सलामे, कार्यक्रम के संयोजक श्री चंद्रेश ठाकुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री गौतम पाटिल, एसडीएम डोंगरगांव श्री एके पुसाम, श्री लालदेव तारम, श्री पवन तुलावी, श्री अरविन्द गोटे, श्री भूपेन्द्र मण्डावी, श्री लखन सोरी, श्री धरमू किरंगे सहित अन्य अतिथि उपस्थित थे। कार्यक्रम में छात्रावास के अधीक्षक श्री पुरेन्द्र महिलांगे, सहसंयोजक श्री मनोज चंद्रवंशी, मनेश मण्डावी अध्यक्ष श्री बिट्टू कोमरे, उपाध्यक्ष श्री डामेश्वर चंद्रवंशी, सचिव श्री रूपेश सहारे, कुमारी तेजेश्वनी ध्रुर्वे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। इसी तरह समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री जेआर ठाकुर उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री जीएस मण्डावी ने किया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री एचआर धुव, श्री विष्णुदेव ठाकुर, श्री मुकेश ठाकुर, श्री ओमप्रकाश मरावी, अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक संघ के श्री लेखराम मात्रा, श्री पुरूषोत्तम मण्डावी सहित अन्य अतिथिगण उपस्थित थे। इस अवसर पर विभिन्न छात्रावासों से पधारे छात्र-छात्राओं ने प्रश्नमंच, खेल प्रतियोगिता आदि के अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री खूबचंद पारख ने छात्रावास में वार्षिकोत्सव समारोह के आयोजन की भूरी-भूरी सराहना की। पूर्व सांसद श्री मधुसूदन यादव ने विद्यार्थी जीवन को व्यक्ति के जीवन का सबसेेेे महत्वपूर्ण समय बताते हुए इसका सदुपयोग करने को कहा। पूर्व आईपीएस श्री आरएस नायक ने विद्यार्थी जीवन को त्याग और तपस्या का समय बताते हुए लक्ष्य प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयासरत रहने की अपील की। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी श्री डीआर आचला ने विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत एवं निरंतर ज्ञानार्जन करने के अलावा त्याग, तपस्या, शिष्टाचार आदि मानवीय गुणों के विकास के लिए भी सदैव प्रत्यनशील रहने को कहा।

पुलिस अधीक्षक रेलवे श्री जेआर ठाकुर ने कठिन परिश्रम, दृढ़ ईच्छा शक्ति एवं सकारात्मक सोंच को सफलता का मूलमंत्र बताया। मुख्य अभियंता श्री जीएस मण्डावी ने विद्यार्थियों को छात्र जीवन का सदुपयोग करते हुए अपने माता-पिता, संस्थान, परिवार व समाज का नाम रोशन करने को कहा। इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक श्री चंदे्रश ठाकुर ने छात्रावास एवं विद्यार्थी जीवन के महत्ता एवं उपयोगिता के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। समारोह में छात्रावास के पूर्व अध्यक्ष श्री अनिल तारम, थानेश्वर खाण्डेकर, श्री रोहित घराना, श्री राय सिंह कोटपरिया, श्री गुरू शंकर नेताम, श्री धमेंद्र पौसार्य, मयाराम सलामे, रूकधन चुरेंद्र, चंद्रहास भण्डारी सहित भूतपूर्व छात्रावासी छात्रों के अलावा अधीक्षक-अधीक्षिका एवं विभिन्न छात्रावासी बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।