देव संस्कृति बाल संस्कार शाला पाटन में मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह

पाटन : आज 15 अगस्त 2025 (स्वतंत्रता दिवस)पटेल धर्मशाला पाटन में स्तिथ देव संस्कृति बाल संस्कार शाला पाटन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर ध्वजारोहण करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम बड़े धूमधाम से मनाया गया. वही कार्यक्रम में बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दिया जिसे सबने सराहा, इसी बीच सीताराम वर्मा जी का जन्मदिवस भी केक काटकर मनाया गया।

ईस अवसर पर पाटन राज अध्यक्ष- लक्ष्मी नारायण पटेल,कार्यालय सचिव नरसिंह पटेल,महिला मोर्चा के अध्यक्ष श्रीमती हेमलता पटेल शाला के अध्यक्ष- श्री सीताराम वर्मा, उपाध्यक्ष- श्री मेहत्तर राम वर्मा, संरक्षक- श्री डी.आर.पटेल, सचिव- श्री मनहरण लाल देवांगन,कोषाध्यक्ष- श्री एस. आर.वर्मा, प्राचार्य- श्रीमती पुष्पलता सौंधिया, एवं शिक्षिकाये व पालकगण उपस्थित रहें।

 

लक्ष्मी नारायण पटेल के मुख्यातिथ्य में संपन्न हुआ “देव संस्कृति बाल संस्कार शाला” पाटन में स्वतंत्रता दिवस समारोह

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।