अमलेश्नवर-नगरपालिका परिषद अमलेश्वर के वार्ड क्रमांक 07 श्री छत्रपति शिवाजी वार्ड के पार्षद खुबीराज सोनकर ने अपने घोषणा पत्र के अनुसार लगातार अपने वार्ड में हो रही कन्या विवाह पर उनके माता पिता को 5000/-रु कन्यादान सहायता राशि योजना चलाकर सम्मान एवं आशीर्वाद दे रहे हैं इसी क्रम आज श्री देवनाथ सोनकर के सुपुत्री के विवाह में पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधियों के साथ पहुंचकर कन्या दान सहायता राशि देकर आशीर्वाद दिया गया



