दुर्ग : देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन उपलक्ष्य में 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्तूबर 2022 तक सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है उसी तारतम्य में आज भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा के नेतृत्व में दुर्ग नगर निगम के भाजपा पार्षदों का बैठक लिया जिसमें प्रमुख रूप से कोरोना फाइटर जैसे मुक्तिधाम में कार्यरत व्यक्ति, सफाई कर्मी, पुलिस विभाग के कर्मचारी, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी पैरामेडिकल स्टाफ एवं चिकित्सकों का सम्मान किया जाएगा जिसके संबंध में कार्य योजना, रूपरेखा, बनाया गया एवं तिथि व स्थान का चयन किया गया।
बैठक में प्रमुख रूप से भाजपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, भाजपा जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, कार्यक्रम प्रभारी एवं प्रदेश व्यापारिक प्रकोष्ठ संयोजक कांतिलाल बोथरा, कार्यक्रम सह प्रभारी विनायक नातू, जिला मंत्री दिनेश देवांगन, पार्षद नेता प्रतिपक्ष अजय वर्मा, सह संयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ आशीष निमजे, डॉक्टर सुनील साहू, चंडी शीतला मंडल अध्यक्ष शेखर चंद्राकर, विजय ताम्रकार, देवनारायण चंद्राकर, अजय तिवारी, अल्का बाघमार, मदन बढ़ई, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, नरेश तेजवानी, गायत्री साहू, हेमा शर्मा, चंपा साहू, कुमारी साहू, शशि साहू, चमेली साहू, नरेंद्र बंजारे, दिलीप साहू, गुलाब वर्मा, मनोज यादव, मनीष साहू, ओम प्रकाश सेन, राकेश सेन, जगदीश, योगेंद्रनाथ साहू आदि भाजपा के पार्षद गण, छाया पार्षद गण एवं भाजपा के कार्यकर्ता उपस्थित रहें।